नई दिल्ली, 9 मई . पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय क्षेत्र में भारी मोर्टार गोलाबारी के बीच भारत ने शुक्रवार को धार्मिक स्थलों को विशेष रूप से निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की और इसे “एक नया निम्न स्तर” करार दिया.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने नई दिल्ली में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, “हमने देखा है कि पाकिस्तान ने गुरुद्वारों, चर्चों और मंदिरों सहित विशेष डिजाइन वाले पूजा स्थलों को निशाना बनाया और उन पर गोलाबारी की. यह पाकिस्तान के लिए भी एक नया निचला स्तर है.”
मिस्री ने पुंछ में गुरुद्वारे और ईसाई स्कूलों पर पाकिस्तानी सेना के हमले को उजागर किया. गुरुद्वारे पर हमले के दौरान गुरुद्वारे के रागी सहित सिख समुदाय के कुछ स्थानीय सदस्यों की मौत हो गई. पाकिस्तान के किसी भी धार्मिक स्थल को निशाना न बनाने के झूठे दावों का पर्दाफाश हुआ.
उन्होंने कहा, “हमारे पास इस अत्यंत खेदजनक और निंदनीय घटना के बारे में कुछ जानकारी है. नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी के दौरान, पाकिस्तान से दागा गया एक गोला पुंछ में कार्मेलाइट्स ऑफ द मैरी इमैकुलेट कॉन्ग्रिगेशन द्वारा संचालित क्राइस्ट स्कूल के ठीक पीछे गिरा. दुखद रूप से, पाकिस्तान से दागा गया गोला क्राइस्ट स्कूल के दो छात्रों के घर पर लगा और उनकी जान चली गई जबकि उनके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए.”
विदेश सचिव ने बताया, “एक और पाकिस्तानी गोला कांग्रेगेशन ऑफ मदर ऑफ कार्मेल से संबंधित नन के ईसाई कॉन्वेंट पर गिरा, जिससे पानी की टंकियां क्षतिग्रस्त हो गईं और सौर पैनल का बुनियादी ढांचा नष्ट हो गया. पाकिस्तान की गोलाबारी के दौरान कई पादरी, नन, स्कूल के कर्मचारी और स्थानीय निवासी स्कूल के नीचे एक भूमिगत हॉल में शरण लिए हुए थे. सौभाग्य से उस समय स्कूल बंद था, अन्यथा और अधिक नुकसान हो सकता था.”
भारतीय सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में निर्दोष नागरिकों की हत्या की कड़ी निंदा की और कहा कि ऐसे हमलों का दृढ़ और दंडात्मक कार्रवाई से जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान की “उकसाने वाली और आक्रामक कार्रवाई” गुरुवार रात को भी जारी रही, उसने सैन्य ठिकानों के अलावा भारतीय शहरों और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
आतंकवाद को वित्तपोषित करना बेतुका, इसे रोका जाना चाहिए: वैश्विक निवेशक जिम रोजर्स
डिफेंडिंग चैंपियन इगा स्वीयाटेक की इटैलियन ओपन के तीसरे राउंड में डेनियल कोलिन्स से सनसनीखेज पराजय
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे ने लखनऊ पुलिस मुख्यालय में बिखेरी प्रेरणा
India Pakistan War: संघर्ष के दौरान सरकार ने Amazon-Flipkart समेत 13 बड़ी कंपनियों को इन गैजेट्स की बिक्री पर रोक लगाने का दिया आदेश
उमर अब्दुल्ला ने सीजफायर का किया स्वागत, प्रभावित नागरिकों को तत्काल राहत देने का निर्देश दिया