बीजिंग, 12 अक्टूबर . वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन 13 से 14 अक्टूबर तक चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित होगा. शिखर सम्मेलन से पहले, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए संयुक्त राष्ट्र महिला कार्यक्रम की क्षेत्रीय निदेशक क्रिस्टीन अरबू, जो इस आयोजन के लिए चीन में आई हैं, ने चाइना मीडिया ग्रुप के पत्रकारों को एक विशेष साक्षात्कार दिया.
उन्होंने वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन के लिए गहरी उत्सुकता व्यक्त की और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए सभी देशों के सामूहिक प्रयासों के महत्व पर जोर दिया.
क्रिस्टीन अरबू के अनुसार, निस्संदेह, चीन Government के लिए इस तरह के आयोजन की मेजबानी करना एक रोमांचक क्षण है, जिसमें दुनिया के सभी क्षेत्रों के नेताओं को लैंगिक समानता के महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक साथ इकट्ठा होने के लिए आमंत्रित किया गया है, और यह पेइचिंग में महिलाओं पर चौथी विश्व महासभा की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर भी हो रहा है. चीन Government द्वारा इस वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए यह समय बहुत उपयुक्त है, जिससे विभिन्न देशों को संयुक्त रूप से प्रभावी उपायों का पता लगाने, सफल अनुभवों को साझा करने और कमियों को दूर करने के एक-दूसरे के तरीकों से सीखने का अवसर मिलेगा. पेइचिंग घोषणापत्र और कार्रवाई योजना ने 1995 से मेरे कार्य को प्रेरित किया है, इसलिए यह मेरे लिए भी एक रोमांचक समय है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
जावरमाता एग्रो व घाटावाली माताजी एफपीओ की वार्षिक आम सभा: 3 हजार से अधिक शेयरधारक, कुल 3 करोड़ से अधिक टर्नओवर दर्ज
AI सिर्फ फोटो-वीडियो बनाने की चीज नहीं, ऑफिस के इन कामों में भी निभा रहा भरपूर साथ
ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के साथ ही भारत ने फिक्स किया विश्व कप 2027 के लिए टीम, गिल (कप्तान), रोहित, कोहली, श्रेयस……
IND W vs AUS W: चार मैच में दो हार, दो जीत... अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? वर्ल्ड कप का सिनारियो हुआ पेचीदा
महागठबंधन अस्वस्थ, इलाज के लिए दिल्ली के 'डॉक्टरों' के पास जा रहे... मुकेश सहनी के बयान से बढ़ी सियासी हलचल