Mumbai , 27 सितंबर . Maharashtra के सांस्कृतिक मंत्री, एडवोकेट आशीष शेलार ने दादासाहेब फाल्के फिल्मसिटी, गोरेगांव (पूर्व) स्थित Bollywood पार्क में बहुप्रतीक्षित 360-डिग्री सिनेमा का उद्घाटन किया. इस अवसर पर फिल्मसिटी की प्रबंध निदेशक स्वाति मसे पाटिल, सह-प्रबंधक साजणीकर, Bollywood पार्क के निदेशक संतोष मिजगर और चिराग शाह सहित मनोरंजन जगत के कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
इस मौके पर आशीष शेलार ने कहा कि 360-डिग्री सिनेमा जैसी अभिनव सुविधा न केवल पर्यटकों को नया अनुभव देगी बल्कि Maharashtra की सांस्कृतिक और पर्यटन पहचान को और अधिक सशक्त बनाएगी.
360-डिग्री सिनेमा क्या है?
Bollywood पार्क के निदेशक संतोष मिजगर ने इस विशेष अवधारणा के बारे में जानकारी देते हुए कहा: “360-डिग्री सिनेमा एक अनोखा अनुभव है जिसमें दर्शक खुद को पूरी तरह फिल्म से घिरा हुआ महसूस करते हैं. दर्शक जहाँ भी देखते हैं, उन्हें वही फिल्म दिखाई देती है और ऐसा लगता है मानो वे खुद कहानी का हिस्सा बन गए हों.”
उन्होंने आगे बताया कि यह तकनीक दर्शकों को रोमांचक और वास्तविक अनुभव देती है, जैसे – गहरे समुद्र में गोता लगाना, अंतरिक्ष की यात्रा, ज्वालामुखी का फटना या जंगल सफारी – सब कुछ बिल्कुल असली लगता है.
यह एक तरह से शिक्षा और मनोरंजन का संगम है, जहां बच्चों के लिए विज्ञान, प्रकृति और रोमांच से जुड़ी फिल्में, वहीं परिवार के लिए नया और अनोखा अनुभव है.
अत्याधुनिक तकनीक – हाई-डेफिनिशन प्रोजेक्शन, 3डी/7डी इफेक्ट्स और सराउंड साउंड से अनुभव और भी जीवंत हो जाता है. संतोष मिजगर ने कहा, “360-डिग्री सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं है, बल्कि ज्ञान, रोमांच और अविस्मरणीय अनुभव का संगम है.”
इस नए आकर्षण के साथ, Bollywood पार्क का उद्देश्य पर्यटकों को तेजी से बदलती तकनीक के माध्यम से शिक्षा, जानकारी और मनोरंजन देना है, साथ ही Maharashtra की सांस्कृतिक धरोहर को भी और मजबूत बनाना है. Mumbai की फिल्मसिटी में स्थित Bollywood पार्क पहले से ही एक बड़ा पर्यटन आकर्षण है, जहां पर्यटकों को प्रसिद्ध टीवी धारावाहिकों और फिल्मों की शूटिंग लोकेशन भी दिखाई जाती हैं.
–
एएस/
You may also like
ट्रंप ने 'डेमोक्रेट एजेंसियों' को राजनीतिक घोटाला बताते हुए दिए खर्च में कटौती के संकेत
जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश, अगले चार दिन मौसम रहेगा बदला-बदला
लड़की ने पहले देखी 'रेड' फिल्म` फिर` फिल्मी स्टाइल में अपने ही रिश्तेदार के घर में मारा छापा कर गई लाखों की लूट
नेपाली मॉडल अंजना दास: सोशल मीडिया पर छाई नई पहचान
Afghanistan vs Bangladesh T20I Record: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, यहां देखिए T20I हेड टू हेड रिकॉर्ड