जम्मू, 26 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कठोर फैसलों का देशभर में स्वागत हो रहा है. जम्मू के अखनूर क्षेत्र के लोगों ने इन फैसलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी बताया और पाकिस्तान के खिलाफ आर-पार की लड़ाई की मांग की. स्थानीय लोगों और पूर्व सैनिकों ने से बातचीत में गुस्सा जताते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया जाए.
अखनूर के रहने वाले दीपक सिंह ने कहा, “पाकिस्तान हर बार आतंकवाद का सहारा लेता है. हमारा पड़ोसी मुल्क बार-बार भारत के विरुद्ध ऐसा करता है. लेकिन चाहे 1971 की जंग हो या कारगिल युद्ध, हर बार हमारी सेना ने उसे मुंह तोड़ जवाब दिया है. अब भी हमारी सेना और सरकार को पूरा समर्थन है.”
दीपक ने यह भी कहा कि सीमा से सटे लोग हमेशा भारतीय सेना के साथ खड़े हैं और जरूरत पड़ने पर यहां के युवा हथियार उठाने को भी तैयार हैं.
वहीं, पूर्व सैनिक अश्विनी चौधरी ने गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी से अपील की कि पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई हो.
उन्होंने कहा, “हम सीमा पर रहने वाले लोग चाहते हैं कि इस कायर देश का नक्शे से नाम मिटा दिया जाए. हमारे जवान रोज शहीद हो रहे हैं. कठुआ, उधमपुर और हाल ही में हुए हमलों ने हमें झकझोर दिया है. अब छोटी-मोटी कार्रवाइयों से काम नहीं चलेगा, आर-पार की जंग होनी चाहिए. हम सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने को तैयार हैं.”
अखनूर के संजय सिंह ने भी पीएम मोदी के फैसलों की तारीफ की, लेकिन कहा कि पाकिस्तान इनसे सबक नहीं लेगा.
उन्होंने कहा, “पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष लोगों पर गोलियां चलाकर कायरता दिखाई. पीएम मोदी के फैसले सही हैं, लेकिन अब और सख्त कदम उठाने की जरूरत है. देश का हर नागरिक यही चाहता है कि पाकिस्तान के साथ निर्णायक जंग हो और उसे हमेशा के लिए सबक सिखाया जाए.”
–
एसएचके/एएस
The post first appeared on .
You may also like
राजस्थान में तेज गर्मी, कई जिलों में लू और धूलभरी आंधी का अलर्ट
5,000 चीटियों के साथ दो युवक गिरफ्तार, दो हफ्तों में अदालत सुनाएगी सजा
Bank Deposit : इस स्कीम में FD जैसा मिलेगा ब्याज, बचत खाते की तरह जब चाहे तब निकाल सकेंगे पैसा ⤙
How to Check Unclaimed Amount in LIC: Step-by-Step Guide for Policyholders
पहलगाम हमला: भारत के कड़े फैसले पर पाकिस्तान की बौखलाहट, पीएम शहबाज शरीफ बोले- अगर पानी का रास्ता रोका तो...