New Delhi, 5 अक्टूबर . Police ने Sunday को बताया कि पैरोल से फरार हुए 36 वर्षीय एक हत्या के दोषी को दिल्ली के आनंद विहार से गिरफ्तार किया गया है.
Police ने एक बयान में बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत के सूप गांव निवासी दीपक कुमार उर्फ संजय के रूप में हुई है.
Police ने आरोपी के कब्जे से एक .32 बोर की आधुनिक पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
विशेष सूचना के आधार पर, क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी (आईएससी) की टीम ने 30 सितंबर को एसीपी/आईएससी रमेश लांबा की देखरेख में एक त्वरित और समन्वित अभियान चलाया, जिसमें सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, संजय कुमार, एएसआई रणधीर, हेड constable सनोज, बृजेश, सुरेंद्र और ललित शामिल थे. इस अभियान के तहत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
टीम ने आनंद विहार बस टर्मिनल पर निगरानी बढ़ाने और जाल बिछाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली की कई अदालतों ने कुमार को उद्घोषित अपराधी (पीओ) घोषित किया है.
Police अपराध शाखा में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई.
आगे की जांच के दौरान, हथियारों और गोला-बारूद के स्रोत की तलाश में Haryana और उत्तर प्रदेश में छापे मारे गए.
कुमार Haryana के रोहतक के सुखपुरा चौक में हुई एक हत्या के मामले में शामिल था, जिसमें उसे 20 साल कैद की सजा सुनाई गई थी.
जब आरोपी 2023 में पैरोल पर रिहा हुआ, तो वह फरार हो गया और नांगलोई के शिवराज पार्क में रहने लगा. कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी में एक शादी भी की थी.
इससे पहले 2015 में, कुमार और उसके साथियों ने सूप गांव की नहर के पास दो लोगों की हत्या कर दी थी. बाद में, 2015 में ही, बाबा हरिदास नगर इलाके में हुए झगड़े के बाद कुमार ने अपने जेल साथी सोहनबीर की लोहे की रॉड से हत्या कर दी थी.
आरोपी निहाल विहार Police स्टेशन में वाहन चोरी के मामले में भी शामिल था.
आरोपी दिल्ली, Haryana और उत्तर प्रदेश में हत्या (चार), डकैती (दो), आर्म्स एक्ट (दो) और चोरी (एक) सहित कुल नौ मामलों में शामिल था.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक
कपसेठी में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
जीएसटी दरों में कमी से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी : प्रकाश पाल
दिवाली पर घर की सफाई के लिए 10 आसान और प्रभावी टिप्स