झालावाड़, 22 अक्टूबर . Rajasthan के झालावाड़ जिले के मिश्रोली इलाके में Wednesday को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कार को आग के हवाले कर दिया. Police ने बड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को शांत कराया. साथ ही Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, सिलेहगढ़ की कंठाली नदी के पास शराब के नशे में पूरी तरह से धुत कार चालक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बोलिया गांव निवासी नईम हुसैन पुत्र मुबारिक हुसैन के रूप में हुई है.
वहीं, नईम हुसैन की मौत की खबर फैलते ही गांव के लोगों में आक्रोश की लहर दौड़ गई. देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और आरोपी कार चालक की कार को घेरकर उसमें आग लगा दी. हादसे के बाद ग्रामीणों ने सिलेगड़ पुलिया पर जाम लगा दिया, जिससे करीब 30 मिनट तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा.
Police और प्रशासन को स्थिति को काबू में करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर पहुंची Police ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार में जा रही कार ने पहले गांव के ही कुछ लोगों को और उनकी भैंसों को भी टक्कर मारी थी. इस टक्कर में सुगन बाई और 55 वर्षीय राधेश्याम माली गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनकी दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
ग्रामीणों का कहना है कि शराब के नशे में धुत वाहनों का बेकाबू चलाना अब आम बात हो गई है और प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, बाबा केदार की डोली उखीमठ के लिए रवाना
Skin Care Tips- बेदाग औऱ ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये नेचुरल टोनर, जानिए इनके बारे में
Airtel Recharge Plan- Airtel मात्र 195 रूपए में दे रहा हैं ये सुविधाएं, जानिए पूरी डिटेल्स
संपत्ति विवाद के बीच करिश्मा कपूर का दिवाली पर क्रिप्टिक पोस्ट, करीना बोलीं- मेरी बहन दुनिया की सबसे मजबूत लड़की!
Health Tips- वजन कम करने के लिए लोग करते हैं ये गलतियां, कहीं आप तो नहीं उनमें से