बक्सर, 24 मई . बिहार में विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था के सवाल को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने में जुटा है. इस बीच, बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार के दिन की शुरुआत अपराधियों की फायरिंग से हुई. अपराधियों ने सुबह अहियापुर गांव में पांच लोगों को गोलियों से भून डाला, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए.
ये सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, आज सुबह लगभग पांच बजे नहर के पास विनोद सिंह, सुनील सिंह और वीरेंद्र सिंह टहल रहे थे तभी कार से कुछ अपराधी आए और गोलीबारी करने लगे. अपराधियों ने इन तीनों को गोली मार दी. इन्हें बचाने आए दो अन्य सदस्यों को भी अपराधियों ने गोली मार दी. पुलिस के अनुसार इस घटना में विनोद और सुनील सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि वीरेंद्र सिंह ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया इस घटना के पीछे गिट्टी-बालू के व्यवसाय को लेकर विवाद बताया जा रहा है. कुछ ही दिन पहले इनका गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था. घटना की सूचना मिलने के बाद बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य और सदर एसडीपीओ धीरज कुमार भी मौके पर पहुंचे.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बताया जा रहा है कि वाहन से अपराधी आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. इस मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं. मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे हैं.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025, GT vs CSK: नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
विराट-रोहित नहीं, अब गिल-पंत के भरोसे इंग्लैंड में टेस्ट जीतने उतरेगी टीम इंडिया, यह हो सकती है भारत की सबसे दमदार टेस्ट XI
फरीदाबाद : एशियन अंडर-22 बॉक्सिंग में जिले की बेटियों ने जीते मेडल
हिसार : क्रेटा गाड़ी छीनने के दो आरोपी अवैध हथियारों सहित धरे गए
कैथल: नशा बेचकर अर्जित की गई सम्पति होगी अटैच : एसपी आस्था मोदी