अशोकनगर, 4 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को मध्य प्रदेश के अशोकनगर आ रहे हैं. उनके प्रवास को लेकर तैयारियां जारी हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को मौका मुआयना किया.
पीएम मोदी का 11 अप्रैल को अशोकनगर के ईसागढ़ में स्थित आनंदपुर धाम में आना प्रस्तावित है. प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने हेलीपैड स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, रूट चार्ट, मंदिरों के दर्शन स्थल, पूजा स्थान तथा सत्संग स्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली. साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने आनंदपुर धाम स्थित श्री परमहंस अद्वैत मत, श्री आनंद शांति कुंज, श्री आनंद शांति भवन, श्री आनंद सरोवर एवं श्री आनंद शांति धाम पहुंचकर दर्शन किए. उन्होंने श्री आनंदपुर धाम स्थित मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. श्री आनंद सरोवर के पवित्र जल में पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया.
मोहन यादव ने श्री आनंदपुर धाम की महिमा को गरिमामय बताते हुए कहा कि यहां पहुंचने पर सुखद अनुभूति होती है. मुख्यमंत्री यादव ने बैसाखी पर लगने वाले वार्षिक मेले में आने वाले अनुयायियों एवं दर्शनार्थियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर सत्संग आश्रम श्री परमहंस अद्वैत मत का भक्ति परमार्थ का प्रमुख केंद्र तथा एक महान तीर्थ स्थल एवं अथाह ज्ञान और आत्मिक विद्या का अतुलनीय भंडार है. यहां श्री आनंद सरोवर की तरल छटा निराली है तथा परिधि में पूजा स्थलों का अनोखा संगम है. इस पवित्र स्थल पर आकर मन को शांति तथा आत्मज्ञान को बल मिलता है. मुख्यमंत्री यादव ने इस प्रवास के दौरान अधिकारियों से भी चर्चा की. प्रधानमंत्री के प्रवास के मद्देनजर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा है.
–
एसएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
'वे जानती हैं कि पीकेसी-ईआरसीपी में दम नहीं, वसुंधरा राजे पर गहलोत ने साधा निशाना, उधर SE को किया APO
बिहार: रोहतास में डायन बताकर बुजुर्ग आदिवासी महिला की हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
गर्मी में ठंडी हवा खाने के लिए पंखे में फिट की वाटर बोतल, Idea देख लोग बोले- पूरा AC, कूलर समाज में डरा हुआ है!
चचेरे भाई जिस शख्स की हत्या के आरोप में काट रहे थे जेल, 17 साल बाद पुलिस को वह मिला जिंदा ◦◦ ◦◦◦
IPL 2025: KKR ने धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता, प्लेइंग XI में बदलाव