New Delhi, 30 अक्टूबर . हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर अपनी फिल्मों के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन एक अच्छे कलाकार होने के साथ वे फैमिली मैन भी हैं.
अनुपम को जब भी समय मिलता है, वे अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं और खासकर अपने भाई राजू खेर के साथ उनका रिश्ता बहुत अच्छा है. अब अनुपम खेर ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने और भाई राजू के रिश्ते पर खुलकर बात कर रहे हैं.
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक पुराने पॉडकास्ट का छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वे भाइयों के रिश्तों पर बात कर रहे हैं. अनुपम बताते हैं कि हमेशा इस बात को याद रखना चाहिए कि आपने अपने भाई-बहनों के साथ पूरा बचपन और जवानी बिताई है, अगर वे पल और प्यार याद है तो कभी भी किसी के बीच झगड़ा नहीं हो सकता है.
उन्होंने कहा, “राजू को कभी मेरी सक्सेस से जलन नहीं हुई और मैंने कभी राजू को कम नहीं समझा. वह मेरा भाई है, जब मैं घर से बाहर होता था तो वह मां का और बाकी लोगों का ख्याल रखता था. हमारे परिवार में लड़ाई जैसा कुछ नहीं है और मैं राजू से बात किए 1 घंटा भी नहीं रह सकता हूं.”
अनुपम खेर ने किरण खेर का जिक्र करते हुए बताया कि किरण ने कभी सवाल नहीं किया कि भाई पर पैसे क्यों खर्च कर रहे हो, क्योंकि परेशानी वहीं से शुरू होती है. उन्होंने कहा, “ये देखकर दुख होता है कि दो भाई जमीन के लिए लड़ रहे हैं, एक दूसरे को मार रहे हैं.”
बता दें कि अनुपम खेर और राजू खेर दोनों ने ही फिल्मों में काम किया, लेकिन राजू खेर कुछ ही फिल्मों में नजर आए और अनुपम खेर का करियर आज भी ऊंचाइयां छू रहा है. अनुपम का ये भी कहना है कि राजू के सपोर्ट और हौंसले की वजह से ही वे तरक्की कर पा रहे हैं, क्योंकि वह घर पर इतना ध्यान नहीं दे पाते हैं.
अब अनुपम खेर को जब भी समय मिलता है, वे अपनी मां दुलारी देवी और भाई राजू के साथ समय बिताते हैं. एक्टर अपनी मां दुलारी देवी के साथ की गई बातचीत की वीडियो भी social media पर डालते हैं. फैंस भी दुलारी की बातों को खूब पसंद करते हैं.
–
पीएस/एएस
You may also like

हरमनप्रीत कौर भले ही शतक से चूकी, लेकिन जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के रिकॉर्ड को तोड़ा

सपना अभी पूरी तरह साकार नहीं हुआ है: जेमिमा रोड्रिग्स

Bihar Election: मोकामा में जन सुराज के समर्थक की हत्या, जानिए बिहार में चुनावी हिंसा का काला इतिहास

प्रधानमंत्री मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर 1220 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का ई-शुभारंभ एवं ई-लोकार्पण किया

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, पुराने वाहनों के एनओसी पर लगाई गई समय सीमा खत्म




