New Delhi, 27 अक्टूबर . अदाणी ग्रुप में एलआईसी के निवेश को लेकर हाल ही में आई ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट पर विशेषज्ञों ने सवाल उठाए हैं और कहा है कि यह आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विवाद पैदा करने की कोशिश है.
जानकारों ने आगे कहा कि यह रिपोर्ट Political रूप से प्रेरित लगती है,क्योंकि यह ऐसे समय पर आई है, जब India की अर्थव्यवस्था तेज गति से आगे बढ़ रही है और बाजार में निवेशकों का विश्वास बढ़ रहा है.
इस मुद्दे पर कमेंट करते हुए, इनगवर्न रिसर्च सर्विसेज के संस्थापक और प्रबंध निदेशक श्रीराम सुब्रमण्यन ने समाचार एजेंसी को बताया कि India की सबसे बड़ी बीमा कंपनी द्वारा निवेश निर्णयों का Politicalरण निवेशकों या व्यापक अर्थव्यवस्था के हितों में नहीं है.
उन्होंने पूछा, “जब विदेशी निवेशक भारतीय कंपनियों में निवेश कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं, तो एलआईसी ऐसा क्यों नहीं कर सकती?”
अमेरिकी मीडिया आउटलेट की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि Government ने एलआईसी पर अदाणी ग्रुप में 3.9 अरब डॉलर निवेश करने का दबाव बनाया, जिसमें मई 2025 में किया गया 568 मिलियन डॉलर (5,000 करोड़ रुपए) का भी निवेश शामिल है.
विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी निवेशक भारतीय इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों से लगातार लाभ कमा रहे हैं, इसलिए एलआईसी के निवेश पर सवाल उठाना तर्कसंगत नहीं लगता है और इसका उद्देश्य संभवतः घरेलू संस्थानों को कमजोर करना है.
Political विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने अदाणी ग्रुप को टारगेट करने के विदेशी नैरेटिव की आलोचना की. उन्होंने आगे कहा कि कुछ समय पहले इस तरह के हमले शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की ओर से किए गए थे, जो बाद में आधारहीन साबित हुए.
उन्होंने से बातचीत करते हुए कहा, “भारतीय कंपनियों को हिट एंड रन करने की विदेशी नीति, देश की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचा सकती है.”
पूनावाला ने कहा कि एलआईसी 57 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्तियों को मैनेज करता है, जिसमें से 14.5 लाख करोड़ रुपए इक्विटी में लगे हुए हैं.
वहीं, अदाणी ग्रुप में एलआईसी का एक्सपोजर करीब 56,000 करोड़ रुपए का है, जो कि उसके कुल पोर्टफोलियो का 1 प्रतिशत से भी कम है.
उन्होंने आगे कहा कि अदाणी ग्रुप के निवेश से एलआईसी को अब तक केवल फायदा हुआ है.
एलआईसी ने पहले ही वाशिंगटन पोस्ट के लेख का आधिकारिक खंडन जारी कर दिया है और स्पष्ट रूप से इसे “झूठा, निराधार और सच्चाई से कोसों दूर” बताया है.
–
एबीएस/
You may also like

उदयपुर फाइल्स के निर्माता अमित जानी को बम से उड़ाने की धमकी, संभल फाइल्स फिल्म नहीं बनाने के लिए धमकाया

दिल्ली: एसिड अटैक मामले में नया खुलासा, लड़की का पिता गिरफ्तार

Exclusive: खुद को BB 19 में टॉप- 3 के कबिल मानती हैं नेहल चुडासमा, कहा- बसीर और मेरी जोड़ी से डरते थे घरवाले

भारत-जर्मनी साझेदारी को नई ऊंचाई: पीयूष गोयल और वेडफुल ने ब्रुसेल्स में की रणनीतिक चर्चा

Video: अलग-अलग जगहों के केले के साइज बता रहा था शख्स,` एंकर ने दिया मज़ेदार रिएक्शन..




