New Delhi, 6 नवंबर . मोटापा एक दिन में नहीं बढ़ता, यह हमारी रोजमर्रा की गलत आदतों का नतीजा होता है. अक्सर जब वजन अधिक बढ़ जाता है तभी ही हम इस पर ध्यान देते हैं और फिर तरह-तरह की डाइट और विशेषज्ञों से सलाह लेने लगते हैं.
हालांकि, कई बार कुछ भी सही से काम नहीं करता. ऐसे में आपको यह समझने की जरूरत है कि वजन किसी स्ट्रिक्ट डाइट से नहीं, बल्कि सही आदतों से कम होता है. धीरे-धीरे अपनी लाइफस्टाइल बदलें, उस पर नियमित रहें. इसके बाद खुद-ब-खुद ही वजन घटने लगेगा.
आयुर्वेद में कहा गया है कि जब हमारी अग्नि (पाचन शक्ति) मंद हो जाती है, तो शरीर में मेद (फैट) बढ़ता है. इसलिए मोटापा घटाने के लिए हमें अपने खानपान और दिनचर्या पर ध्यान देना जरूरी है.
सबसे पहली गलती है सुबह का नाश्ता छोड़ना. बहुत से लोग सोचते हैं कि इससे कैलोरी कम होंगी, लेकिन उल्टा इससे दिनभर भूख बढ़ जाती है और हम ज्यादा खाते हैं. इसलिए हल्का लेकिन पौष्टिक नाश्ता करें, जैसे दलिया, ओट्स, फल या मूंग चीला.
दूसरी गलती है रात में देर से खाना. लेट डिनर से डाइजेशन धीमा हो जाता है और फैट जमा होता है. कोशिश करें कि सोने से दो घंटे पहले हल्का भोजन कर लें.
तीसरी गलती है जंक फूड और बहुत अधिक मीठा खाना, लेकिन इनमें सिर्फ शुगर और तेल होता है, जिससे इंसुलिन बढ़ता है और शरीर में चर्बी जमां होती है. इसकी जगह घर का खाना, फल या गुड़ जैसे नेचुरल ऑप्शन चुनें. इसके साथ ही कोल्ड ड्रिंक्स या मीठे जूस से बचें. इनसे सिर्फ शुगर बढ़ती है, पोषण नहीं मिलता. इनकी जगह नींबू पानी, छाछ या नारियल पानी लें.
कम पानी पीना भी वजन बढ़ाने का बड़ा कारण है. पानी कम पीने से मेटाबॉलिज्म धीमा होता है और शरीर में टॉक्सिन जमा होते हैं. दिन में 7-8 गिलास गुनगुना पानी जरूर लें. बहुत लोग टेंशन या बोरियत में खाना खाते हैं, जिसे इमोशनल ईटिंग कहते हैं. जब ऐसा मन हो तो कुछ खाने के बजाय पानी पिएं, टहलें या म्यूज़िक सुनें. आयुर्वेद के अनुसार, हल्दी, दालचीनी और मेथी का पानी फायदेमंद होता है. सुबह गुनगुना पानी और रात में त्रिफला जल शरीर को संतुलित रखता है.
नींद की कमी भी हार्मोन असंतुलन पैदा करती है, जिससे भूख बढ़ती है. रोज कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें और सोने से पहले मोबाइल को अपने से दूर रखें. लगातार बैठे रहने से भी मोटापा बढ़ता है. हर 45 मिनट में थोड़ा चलें और रोज़ाना 30 मिनट तेज वॉक या योग करें.
–
पीआईएम/एएस
You may also like

राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोप के बाद परेशान हुआ ब्राजील का ये फोटोग्राफर, उठा लिया बड़ा कदम!

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, अफगानिस्तान पर की भीषण गोलीबारी, तालिबान ने दिया करारा जवाब

बिहार: मधुबनी में स्टार्टअप इंडिया पहल ने सफलता के नए अध्याय लिखे, युवाओं को मिल रहे रोजगार के अवसर

6 महीने में 22% से ज्यादा चढ़ा अनील अग्रवाल की कंपनी का शेयर, अब हासिल किया बड़ा पावर परचेज एग्रीमेंट

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को




