New Delhi, 26 सितंबर . अरुणाचल प्रदेश के तिरप समेत चार जिलों को 6 महीने के लिए ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित कर दिया गया है. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है.
गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, केंद्र Government ने सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम 1958 (1958 का 28) की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 30 मार्च की अधिसूचना के तहत अरुणाचल प्रदेश के चार जिलों को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया है, जिसमें तिरप, चांगलांग, लांगडिंग और नामसई जिले शामिल हैं. घोषित अशांत क्षेत्र में असम राज्य की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के नामसई जिले में नामसई, महादेवपुर एवं चौखम Police थानों के अधिकार क्षेत्र आते हैं.
पहले केंद्र Government ने इन जिलों को 1 अप्रैल 2025 से छह माह की अवधि तक ‘अशांत क्षेत्र’ के रूप में घोषित किया था. अब अरुणाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था की आगे और समीक्षा की गई है.
कानून व्यवस्था की समीक्षा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर कहा कि अरुणाचल प्रदेश में तिरप, चांगलांग, लांगडिंग और नामसई जिले को सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 की धारा 3 के अंतर्गत दिनांक 1 अक्टूबर से छह माह तक, अगर इस घोषणा को इससे पहले वापस न लिया जाए, अशांत क्षेत्र’ के रूप में घोषित किया जाता है.
–
डीकेपी/
You may also like
पीकेएल-12 : आखिरी रेड में हरियाणा स्टीलर्स को फिर मिली करीबी हार, जयपुर पिंक पैंथर्स ने 1 प्वाइंट से दर्ज की रोमांचक जीत
कद्दू का जूस कभी पिया है क्या` आपने अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
लेनी है कार की बढ़िया माइलेज तो` अपना ले ये टिप्स, क्लिक करके जाने पूरी खबर
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को` मान बैठे हैं मालिक तो खा जाएंगे धोखा चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
कंजूस पति की कहानी: दया और उदारता का पाठ