पटना, 22 अप्रैल . केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा के नेता नित्यानंद राय ने परिवारवाद को लेकर राजद और कांग्रेस को घेरा. उन्होंने दोनों दलों को परिवार की पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां सत्ता के लिए ही काम करती हैं.
केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सत्ता के लिए भाजपा और जेडीयू के गठबंधन बनाए जाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद परिवारवाद की पार्टी हैं. इन दोनों पार्टियों का इतिहास ही रहा है कि ये कुर्सी और सत्ता के लिए ही सारा काम करते हैं.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस का इतिहास उठाकर देखिए. इनका इतिहास ही भ्रष्टाचार करना और अपराधियों को संरक्षण देना है.
उन्होंने कहा कि इन पार्टियों का इतिहास ही कई तरह के ऐसे कामों से हमेशा देश को बदनाम करने और विकास को बाधित करने का रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के लिए जाने जाते हैं. एक राष्ट्रीय स्तर तो दूसरे प्रदेश स्तर पर विकास के कार्य करने के लिए जाने जाते हैं. जिसको-जिसको विकास पसंद है, जिसको देश सेवा और जनसेवा पसंद है, जिसको इस देश से गरीबी मिटाना पसंद है, वैसे लोग एनडीए में एक साथ हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बिहार दौरे के क्रम में बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच ‘अवसरवादी’ गठबंधन बिहार के लोगों के लिए अच्छा नहीं है.
उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा था कि ये इधर-उधर का खेल खेलते रहते हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा था कि बिहार की प्रगति, उन्नति और यहां के शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए भाजपा को हटाएं, नीतीश कुमार को हटाएं.
–
एमएनपी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
अगर आपने बैंक खाते में जमा किया इतना कैश, तो आ सकता है इनकम टैक्स का नोटिस – जानिए नियम
'ऑपरेशन जेपेलिन' : अदाणी समूह ने हिंडनबर्ग की दुकान पर लगा दिया ताला
अदाणी डेटा नेटवर्क भारती एयरटेल को 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम ट्रांसफर करेगा
बिहार में बसपा अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव : रामजी गौतम
लड़की का गला घोटा, चोरी की और मारपीट... क्रिकेटर को 4 साल की सजा, फिर भी क्यों जेल से बाहर?