New Delhi, 21 सितंबर . सीबीआई ने 13 साल के लंबे प्रयास के बाद पंजाब में 1.5 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के घोषित अपराधी को केरल के कोल्लम से गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने Sunday को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने एक बयान में बताया कि सीबीआई ने तकनीकी निगरानी के जरिए 18 सितंबर को कोल्लम के कुलक्कड़ा पंचायत निवासी सुरेंद्रन जे. को गिरफ्तार किया.
सीबीआई ने बताया कि कोल्लम स्थित स्टिच एंड शिप कंपनी के मालिक सुरेंद्रन और अन्य पर जुलाई 2010 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंक ऑफ इंडिया, लुधियाना से जाली और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 1.5 करोड़ रुपये की विदेशी बिल खरीद ऋण सुविधा प्राप्त करने के आरोप में मामला दर्ज किया था.
सीबीआई ने बताया कि आरोपी सुरेंद्रन जे. इस षड्यंत्र का मुख्य साजिशकर्ता था. उसके और एक अन्य के खिलाफ पंजाब के मोहाली के एसएएस नगर स्थित एक विशेष सीबीआई अदालत में पहले ही आरोप पत्र दायर किया जा चुका था.
सुरेंद्रन पहले मुकदमे में शामिल नहीं हुआ था, और 2012 में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. सीबीआई ने कहा कि उसे पकड़ने के लगातार प्रयासों के बावजूद, वह फरार रहा.
सीबीआई ने बताया कि हाल ही में केरल के कोल्लम जिले में उसकी लोकेशन ट्रेस की गई, जिसके बाद उसे गिरफ़्तार किया गया.
सीबीआई ने एक बयान में कहा कि सुरेंद्रन की गिरफ्तारी के तुरंत बाद, उसे Friday को तिरुवनंतपुरम के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया.
अदालत ने सीबीआई की ट्रांजिट रिमांड देने की अर्जी स्वीकार कर ली ताकि उसे पंजाब के मोहाली स्थित विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जा सके.
सीबीआई के एक बयान में कहा गया है कि घोषित अपराधी को Saturday को मोहाली स्थित विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
सुरेंद्रन ने निर्यातकों को अक्सर दी जाने वाली ऋण सुविधा का इस्तेमाल करके बैंक को चूना लगाया. उसने विदेशी खरीदारों से भुगतान का इंतजार करते हुए निर्यातकों को उनकी नकदी प्रवाह की जरूरतों को पूरा करने में मदद के लिए दी जाने वाली विदेशी बिल खरीद (एफबीपी) से जुड़ी अल्पकालिक ऋण सुविधा के लिए जाली दस्तावेज दिए थे.
–
केआर/
You may also like
अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ में हुई गरमा-गरमी, दुबई में मैच बना हाई-वोल्टेज ड्रामा; देखिए VIDEO
सलमान आगा ने कहा, 'जो होना था हुआ, अगले मैच में देखेंगे क्या करेंगे'
Weather Update: 'नवरात्रि' में होगी बारिश की वापसी, मानसून का 'नया सिस्टम' फिर मचाएगा गदर, जानिए अपने शहर का हाल
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को दी मात, लेकिन साहिबज़ादा फ़रहान के सेलिब्रेशन पर उठे सवाल
WATCH: इंडिया-पाक मैच में फिर दिखा वही नज़ारा, तिलक और हार्दिक जीत के बाद बिना हैंडशेक सीधे लौटे ड्रेसिंग रूम