कोलकाता, 12 अक्टूबर . Police ने Sunday को बताया कि एक यूट्यूबर और उसके नाबालिग बेटे को एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन पर social media पर आपत्तिजनक वीडियो और रील बनाने के नाम पर उसकी निजी तस्वीरें लेकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप है.
पीड़िता के पिता कोलकाता Police में अधिकारी हैं. यह घटना पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के हरोआ थाना क्षेत्र में हुई. नाबालिग लड़की की शिकायत के आधार पर आरोपी यूट्यूबर और उसके नाबालिग बेटे को Sunday को गिरफ्तार कर लिया गया. Police के अनुसार, यूट्यूबर हरोआ थाना क्षेत्र में रहता है.
Policeकर्मी और नाबालिग लड़की भी उसी इलाके में रहते हैं. यूट्यूबर और उसके नाबालिग बेटे ने कथित तौर पर कुछ महीने पहले लड़की को वीडियो और रील बनाने के नाम पर बुलाया था. लड़की को social media पर वीडियो बनाने के बहाने अलग-अलग जगहों पर भी ले जाया गया. क्योंकि लड़की का परिवार आरोपी यूट्यूबर और उसके बेटे का पड़ोसी था, इसलिए उन्होंने इस मामले पर कोई आपत्ति नहीं जताई.
हालांकि, वीडियो बनाने के साथ-साथ, लड़की की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो उसकी सहमति के बिना ले लिए गए. बाद में, आरोपी यूट्यूबर और उसके बेटे ने नाबालिग लड़की को उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
बशीरहाट Police के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शिकायत के अनुसार आरोपी और उसके नाबालिग बेटे ने लड़की को ब्लैकमेल करने के बाद उसके साथ बलात्कार किया. उन्होंने धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो वे तस्वीरें और वीडियो social media पर वायरल कर देंगे. नाबालिग लड़की चुप रही, इसलिए उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया.
Friday को लड़की ने पूरी बात अपने परिवार को बताई. Police ने उनकी शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.
लड़की के परिवार वालों ने कथित आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ हरोआ Police स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई. Sunday सुबह, यूट्यूबर और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी दोनों को बशीरहाट अनुमंडल न्यायालय ले जाया गया.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like
13 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
कितने बजे होगी अहोई अष्टमी की पूजा ? यहाँ शहर के अनुसार जाने पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और सामग्री
विदेशी औरत देख, डोल गया युवक का दिल,` कहा- डिनर पर चलोगी?, फिर ले गया कमरे में और कुंडी बंद कर…
Cough Syrup Death Case: तमिलनाडु के श्री सन फार्मा के 7 ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, इसी कंपनी का कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से मध्य प्रदेश में 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी
अरशद नदीम के गुरु पर लाइफ टाइम बैन, पाकिस्तान में धांधली का किया था पर्दाफाश, मिली सच्चाई की सजा