New Delhi, 2 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने Madhya Pradesh के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन समारोह के दौरान हुई मौतों पर गहरी संवेदना जताई.
उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है.
Prime Minister मोदी ने social media पर पोस्ट शेयर कर कहा कि Madhya Pradesh के खंडवा में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को Prime Minister राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
इस घटना में मरने वालों में ज़्यादातर बच्चे और किशोर शामिल थे, जिनमें आरती (18), दिनेश (13), उर्मिला (16), शर्मिला (15), गणेश (20), किरण (16), पाटलीबाई (25), रेवसिंह (13), आयुष (9), और संगीता (16) शामिल हैं.
घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका खंडवा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह घटना 2 अक्टूबर को खंडवा जिले के जामली गांव में हुई, जब 30 से ज्यादा ग्रामीणों को ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जाते समय एक गहरे तालाब में गिर गई.
–
मोहित/
You may also like
भारतीय रिटेल रियल एस्टेट सेक्टर में इंस्टीट्यूशनल प्लेयर की तेजी से बढ़ रही भागीदारी : रिपोर्ट
नामक्कल में विजय की रैली के दौरान अस्पताल पर हमला, मद्रास हाईकोर्ट ने टीवीके जिला सचिव की जमानत याचिका की खारिज
Heart Attack: क्या आपको बिस्तर पर लेटते ही खांसी और पैरों में सूजन आ जाती है? हार्ट अटैक का हो सकता है खतरा!
40 साल के बाद मां बनने के लिए इन बातों का रखना होता है ख़ास ध्यान
मुर्गा सुबह-सुबह बांग क्यों देता है? उसे` कैसे पता चलता है कि सूरज निकलने वाला है?