बरेली, 27 सितंबर . बरेली में Friday को हुए हंगामे के बाद उत्तर प्रदेश Government एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में Saturday को स्थानीय मौलवी और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, तौकीर रजा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
तौकीर रजा ने ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था. हालांकि, Police से अनुमति न मिलने पर उसे स्थगित कर दिया गया था. इसके बावजूद Friday को बरेली में बड़ी संख्या में विशेष समुदाय के लोग सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के बीच पथराव होने से स्थिति बिगड़ गई.
Police ने इन प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग किया, जबकि कुछ लोगों को Friday को ही हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल, Police ने कार्रवाई करते हुए तौकीर रजा को गिरफ्तार किया है.
इसी बीच, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने ‘पैगंबर मोहम्मद’ के पोस्टर और बैनरों को लेकर सवाल उठाए. बरेली के हंगामे के बाद उन्होंने कहा कि पोस्टर बैनर निकालना और सड़कों पर हुड़दंग मचाना, ये सिर्फ दिखावा है. इस्लाम कभी दिखावे को पसंद नहीं करता है.
मौलाना शहाबुद्दीन ने से बातचीत में कहा, “पैगंबर मोहम्मद ने तमाम रास्ते बातचीत और समझौते के जरिए निकाले. झूठ, फरेब, मक्कारी, जुआ, शराब और नशा इन तमाम चीजों से दूर रहिए. पांचों वक्त की नमाज पढ़िए. यही उनकी असली शिक्षा थी. उनकी शिक्षा पर अमल करना है सच्ची मोहब्बत है. मोहब्बत का इजहार दिल में रखिए. बैनर पोस्टरों से इजहार-ए मोहब्बत नहीं होना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “बैनर पोस्टर दीवारों पर लगाए जा रहे हैं. उसके बाद में वही पोस्टर बैनर टूटकर बेकार होने पर नालियों में चले जाते हैं. यह पैगंबर मोहम्मद की तौहीन हो रही है.”
बरेलवी ने बरेली की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की. मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा, “जो घटना हुई, वह अफसोसनाक है. बरेली शहर के लोगों से अमन और शांति बनाए जाने की अपील करता हूं. इससे पहले भी कोशिश में रहा हूं कि शहर में अमन शांति बनी रहे. हमने समझाने की कोशिश की कि कोई कानून को अपने हाथ में न ले.”
–
डीसीएच/एएस
You may also like
बिहार के पूर्णिया में बड़ा हादसा, दशहरा मेला से लौट रहे तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत
खादी पर बोलीं कंगना रनौत, कहा अब आत्मनिर्भर बनने का समय
सना मीर को हुआ अपनी गलती अहसास, आजाद कश्मीर वाले बयान से मचा है बवाल, सोशल मीडिया पर दी अब सफाई
चीन में 10 रुपये में 20 मिनट के लिए गर्लफ्रेंड पाने का अनोखा तरीका
Weather Update: राजस्थान में जारी रहेगा बारिश का दौर, नया पश्चिमी विक्षोभ हो रहा एक्टिव,तापमान में आ रही गिरावट