बीजिंग, 9 अक्टूबर . चीन फिल्म प्रशासन के अनुसार, वर्ष 2025 के राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों के दौरान (1 से 8 अक्टूबर तक), फिल्मों का कुल बॉक्स ऑफिस राजस्व 1.835 अरब युआन तक पहुंचा, जिसमें 5 करोड़ 70 हजार दर्शकों ने सिनेमाघरों का रुख किया.
इस अवधि में चीनी फिल्मों की हिस्सेदारी बॉक्स ऑफिस पर 98.93% रही, जो घरेलू सिनेमा की मजबूत उपस्थिति और लोकप्रियता को दर्शाती है.
8 अक्टूबर तक, वर्ष 2025 का कुल बॉक्स ऑफिस आंकड़ा 43.789 अरब युआन दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 18.98% अधिक है. यह साल 2024 के पूरे वर्ष के कुल बॉक्स ऑफिस से 1.287 अरब युआन की बढ़त है. इसी अवधि में फिल्म देखने वालों की संख्या 1.035 अरब तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 19.39% की वृद्धि है और 2024 की कुल दर्शक संख्या से 2 करोड़ 52 लाख 80 हजार अधिक है.
इस वर्ष की राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में चीनी फिल्म दर्शकों की संतुष्टि रेटिंग 85.4 अंक रही, जो 2024 के मुकाबले 2.1 अंकों की वृद्धि के साथ लगभग चार वर्षों में सर्वोच्च स्तर पर पहुंची. छुट्टियों के दौरान प्रदर्शित फिल्मों में शैलियों और विषयों की व्यापक विविधता सम्मिलित रही, जिसने विभिन्न दर्शक वर्गों की पसंद और जरूरतों को सफलतापूर्वक पूरा किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
मप्रः राज्यपाल पटेल आज से चित्रकूट और मैहर के दो दिवसीय प्रवास पर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने करवा चौथ पर्व पर सौभाग्यवती माताओं- बहनों को दी शुभकामनाएं
आईपीएस आत्महत्या मामले को लेकर Rahul Gandhi का बड़ा बयान, कहा- वंचित वर्ग के खिलाफ अन्याय अपनी चरम सीमा पर है
क्या बच्चे का पहला दाँत निकलते ही उसे ब्रश करना सही है? जानिए
Karwa Chauth 2025 : सुबह से लेकर व्रत तारण तक महिलाओं को क्या-क्या करना चाहिए ? वीडियो में जाने व्रत के सभी नियम-सावधानियां