मुंबई, 18 मई . देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ मुंबई पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने अब तक 650 से अधिक घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोग वर्षों से फर्जी दस्तावेज बनवाकर रह रहे थे.
मुंबई पुलिस के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से अब तक 650 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें से 180 को बांग्लादेश वापस भी भेजा जा चुका है. पिछले वर्ष 2024 में यह संख्या 350 थी, जिनमें से 100 को डिपोर्ट किया गया था.
ये सभी घुसपैठिए मुंबई पहुंचने के बाद स्थानीय दलालों के संपर्क में आते हैं और उनके जरिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड जैसे फर्जी दस्तावेज बनवाते हैं. इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर वे यहां किराए के मकानों में रहते हैं और सामान्य नागरिकों की तरह जीवन जीते हैं. मुंबई पुलिस ने इनके पास से बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस जोरों-शोरों से कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अवैध घुसपैठियों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया है. हर टीम को एक निश्चित क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहे इन बांग्लादेशियों पर शिकंजा कस रही है.
बताया गया है कि मुंबई पुलिस अब अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों पर और कड़ी नजर रखेगी. ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जा सके. गिरफ्तार किए गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ विदेशी अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है या इन्हें किसी गिरोह द्वारा शरण तो नहीं दी गई थी.
–
पीएसके/एकेजे
You may also like
बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज
औरंगाबाद में बकरी ने गाय के बछड़ों को जन्म दिया, ग्रामीणों में हलचल
चलती ट्रेन में प्रेमी-प्रेमिका ने रचाई शादी, वायरल हुआ वीडियो
हिंदू बुजुर्ग का अंतिम संस्कार रोकने की कोशिश, मुस्लिम गांव में विवाद
अयोध्या में दलित लड़की के साथ दुष्कर्म: तीन आरोपी गिरफ्तार