Next Story
Newszop

कोलंबिया के राष्ट्रपति से मिले शी चिनफिंग

Send Push

बीजिंग, 14 मई . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में चीन-सीईएलएसी मंच के चौथे मंत्री स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने वाले कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के साथ भेंट की.

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि कोलंबिया लैटिन अमेरिका का महत्वपूर्ण देश है. चीन हमेशा रणनीतिक और दूरदर्शी दृष्टिकोण से कोलंबिया के साथ संबंधों का विकास करता है. इस साल चीन और कोलंबिया के बीच राजनयिक संबंध स्थापना की 45वीं वर्षगांठ है. नई ऐतिहासिक शुरुआत पर चीन कोलंबिया के साथ द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी में और बड़ा विकास बढ़ाना चाहता है, ताकि दोनों देशों की जनता को फायदा मिल सके. दोनों पक्षों को आपसी राजनीतिक विश्वास और रणनीतिक संपर्क मजबूत करना चाहिए, ताकि द्विपक्षीय संबंधों के विकास की दिशा बनाए रखी जा सके. चीन कोलंबिया के और अधिक श्रेष्ठ उत्पादों का आयात करना चाहता है और कोलंबिया में निवेश करने के लिए चीनी उद्यमों का समर्थन करेगा.

शी चिनफिंग ने आगे कहा कि चीन-सीईएलएसी सहयोग दक्षिण-दक्षिण सहयोग का महत्वपूर्ण भाग है. यह विश्व विकास और इतिहास के रुझान के प्रतिकूल ही नहीं, चीन और लैटिन अमेरिकी देशों के साझे हितों के अनुरूप भी है. चीन-सीईएलएसी मंच के चौथे मंत्री स्तरीय सम्मेलन के सफल आयोजन से दुनिया को साझा विकास और पुनरुत्थान की तलाश करने का सक्रिय संकेत दिया गया. सीईएलएसी का वर्तमान अध्यक्ष देश होने के नाते कोलंबिया ने सम्मेलन के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान किया. चीन कोलंबिया समेत लैटिन अमेरिकी देशों के साथ साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण बढ़ाना चाहता है.

वहीं, पेट्रो ने कहा कि कोलंबिया और चीन के बीच मित्रवत संबंधों का लंबा इतिहास है. कोलंबिया चीन के साथ संबंधों को बढ़ाने के इंतजार में है. दोनों पक्षों को आपसी राजनीतिक विश्वास और आपसी समर्थन मजबूत करना चाहिए. अब अंतर्राष्ट्रीय स्थिति जटिल है. कुछ देशों की लाभ चाहने वाली कार्रवाई विश्व के लिए अच्छी नहीं है. विभिन्न देशों को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना होगा. कोलंबिया चीन के साथ सहयोग घनिष्ठ बनाना चाहता है, ताकि अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता व न्याय और विकासशील देशों के आम हितों की रक्षा की जा सके.

मुलाकात के बाद दोनों नेता चीन और कोलंबिया के बीच रेशम मार्ग आर्थिक कॉरिडोर और 21वीं सदी समुद्री रेशम मार्ग का निर्माण बढ़ाने में सहयोग की योजना के हस्ताक्षर समारोह में उपस्थित हुए.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

Loving Newspoint? Download the app now