Bengaluru, 7 सितंबर . साउथ जोन ने Sunday को दलीप ट्रॉफी के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस टीम ने बीसीसीआई सीओई ग्राउंड 1 पर नॉर्थ जोन के खिलाफ सेमीफाइनल मैच की पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी.
साउथ जोन को फाइनल में पहुंचाने का श्रेय काफी हद तक विकेटकीपर-बल्लेबाज एन जगदीशन और गेंदबाज गुरजपनीत को जाता है. एन जगदीशन ने इस मैच में 197 और नाबाद 52 रनों की पारियां खेली. वहीं, गुरजपनीत ने चार विकेट अपने नाम किए.
मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ जोन ने पहली पारी में 536 रन बनाए. इस पारी में एन जगदीशन ने तन्मय अग्रवाल (43) और देवदत्त पड्डिकल (57) के साथ शतकीय साझेदारियां कीं.
जगदीशन 352 गेंदों में दो छक्कों और 16 चौकों की मदद से 197 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रिकी भुई ने 54 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. इनके अलावा तनय त्यागराजन ने 58 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से निशांत सिंधु ने पांच विकेट अपने नाम किए.
इसके जवाब में नॉर्थ जोन की टीम पहली पारी में 361 रन पर सिमट गई. टीम के लिए शुभम खजूरिया ने सर्वाधिक 128 रन बनाए, जबकि निशांत ने 82 रन का योगदान दिया. इनके अलावा आयुष बडोनी ने टीम के खाते में 40 रन जोड़े, जबकि मयंक डागर ने 31 रन जुटाए.
विपक्षी खेमे से गुरजपनीत सिंह ने 96 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए, जबकि निधीश ने तीन विकेट निकाले.
साउथ जोन के पास पहली पारी के आधार पर 175 रन की विशाल लीड थी. इस टीम ने दूसरी पारी में 24.4 ओवरों में एक विकेट गंवाकर 95 रन बना लिए थे. इस पारी में जगदीशन 69 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे.
टीम ने 34 के स्कोर पर तन्मय अग्रवाल (13) का विकेट गंवा दिया था. यहां से जगदीशन ने देवदत्त पड्डिकल के साथ अटूट साझेदारी करते हुए टीम को संभाला. मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
साउथ जोन 11 सितंबर को इसी मैदान पर खिताबी मुकाबले में सेंट्रल जोन के खिलाफ उतरेगी.
–
आरएसजी
You may also like
Video: 500kg का आदमी, प्लेन में चढ़ाने के लिए ही बुलानी पड़ी क्रेन, वीडियो देख ही उड़ जाएंगे होश
7.50 लाख रुपये के निवेश पर पाएं 6 लाख का रिटर्न, इस सरकारी स्कीम में मिल रहा है तगड़ा रिटर्न, जानें डिटेल्स
कोडी यूसुफ ने बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड,वनडे डेब्यू पर साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बने
Healthy Lifestyle : आपकी नसों में तो नहीं जम रहा कचरा? हार्ट अटैक से बचने के लिए आज ही बदलें ये 4 आदतें
PAK vs AFG: जिसकी वजह से कभी पूरे पाकिस्तान को होना पडा शर्मिंदा, अफगानिस्तान के खिलाफ चटकाई उसी ने हैट्रिक लेकर जीताया खिताब