लखनऊ, 20 मई . अखिलेश यादव और ब्रजेश पाठक के बीच जारी डीएनए विवाद को लेकर अब उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि ब्रजेश पाठक के डीएनए के बारे में बात करना सही नहीं है. मैं उनकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और समाजवादी पार्टी के बीच चल रहे विवाद पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा, “डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग करना और अपमानजनक टिप्पणी करना, खासकर उनके डीएनए के बारे में, समाजवादी पार्टी में नैतिक पतन के उस स्तर को दर्शाता है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. मैं समाजवादी पार्टी के इन कार्यों और शब्दों की कड़ी निंदा करता हूं.”
उन्होंने कहा, “मेरी समाजवादियों को सलाह है कि वे इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि उत्तर प्रदेश की राजनीति में वे अपने अस्तित्व को भी नहीं बचा पाएंगे.”
राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सेना की तारीफ की. उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर बेहद सफल रहा, पूरे देश और यहां तक कि दुनिया ने हमारी तीनों सेनाओं के प्रयासों की प्रशंसा की. सेना को कार्रवाई की पूरी आजादी देकर और मजबूत कूटनीति के साथ उनका समर्थन करके प्रधानमंत्री ने भारत की सैन्य शक्ति का स्पष्ट रूप से एहसास कराया. अगर राहुल गांधी फिर भी इस पर सवाल उठाते हैं, तो मेरी राय में यह न केवल हमारी सेनाओं का अपमान है, बल्कि पूरे देश का अपमान है.”
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल कुरैशी पर की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा, “मैं भारतीय सेना के अधिकारी कर्नल कुरैशी पर की गई किसी भी प्रकार की टिप्पणी का समर्थन नहीं करता हूं.”
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और समाजवादी पार्टी के बीच जारी जुबानी जंग के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक और पोस्ट शेयर की थी. अखिलेश यादव ने कहा कि समाज पर कितना अत्याचार और अन्याय हो रहा, कम से कम इशारे से ही कुछ कह दीजिए.
–
एफएम/केआर
You may also like
शाहिद अफरीदी का एक और झूठ आया सामने, भारत पर हॉस्पिटल हमले का लगा रहे थे आरोप, लेकिन वीडियो ने खोली पोल
Siddaramaiah Cabinet : सिद्धारमैया सरकार के 2 साल,उपलब्धियां, चुनौतियां और भविष्य की राह
जेमिनी एआई ऐप के उपयोगकर्ताओं की तादाद 400 मिलियन के पार: सुंदर पिचाई
चोर से डेटा साझा कर क्या न्याय की उम्मीद मुमकिन? पाकिस्तान सरकार ही तो करती है आतंकवादियों को फंडिंग : संजय झा
गोवा : भारी बारिश के बीच इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए जारी की ट्रैवल एडवाइजरी