Mumbai , 16 सितंबर . Bollywood Actor अहान शेट्टी ने इस साल पहली बार दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट्स में से एक न्यूयॉर्क फैशन वीक (एनवाईएफडब्ल्यू) में हिस्सा लिया. अपने डेब्यू को लेकर बेहद उत्साहित दिखे अहान ने कहा कि वहां की ऊर्जा, रचनात्मकता और विविधता ने उन्हें बेहद प्रेरित किया.
से बात करते हुए अहान ने कहा, ”वहां की ऊर्जा, नए-नए आइडियाज और अलग-अलग तरह के लोगों की सोच का मिलना, इस अनुभव को खास बनाता है. मुझे वहां के माहौल में रहना बहुत अच्छा लगा. यह देखकर खुशी हुई कि फैशन कैसे सीमाओं को तोड़ रहा है, लेकिन फिर भी आज के समय से जुड़ा हुआ है.”
फैशन वीक में अहान का लुक social media पर काफी वायरल हुआ. उन्होंने चारकोल ग्रे कार्डिगन, वाइट शर्ट और इम्पेकेबल टेलर्स ट्राउजर पहने थे. उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए मिनिमल एक्सेसरीज और डार्क सनग्लासेस पहने.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैशन वीक के लिए तैयार होते हुए एक फोटो पोस्ट की थी और कैप्शन में लिखा था, “मेरा पहला न्यूयॉर्क फैशन वीक.”
वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही देशभक्ति पर आधारित वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे. यह फिल्म 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित थी.
‘बॉर्डर 2’ में अहान के साथ सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शर्बानी मुखर्जी जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है.
फिल्म 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इसके अलावा, अहान एक हिंदी हॉरर फिल्म में भी नजर आने वाले हैं, जो एक सच्ची ऐतिहासिक घटना पर आधारित है. फिल्म मशहूर लेखक पैट्रिक ग्राहम ने लिखी है, जिन्होंने ब्लमहाउस के भारतीय प्रोजेक्ट्स जैसे ‘घूल’ और ‘बेताल’ बनाए हैं. इसका निर्माण ख्याति मदान की नॉट आउट एंटरटेनमेंट और प्रशांत गुंजलकर कर रहे हैं. फिल्म 2026 की शुरुआत में रिलीज हो जाएगी.
–
पीके/एबीएम
You may also like
मजेदार जोक्स: बताओ, सबसे प्यारा जानवर कौन सा है?
AFG vs BAN 2025: वीजा अड़चनों में फंसे सौम्या सरकार, नईम शेख के मंजूरी मिलने पर टिकी निगाहें
इन 5 लोगों के लिए वरदान से` कम नहीं है इस सफेद चीज का सेवन फायदे जान आज से ही लगेंगे खाने
पीएम मोदी ने जनसेवा और राजनीति से लेकर खेल तक वीके मल्होत्रा के योगदान को सराहा
बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के बीच तीखी बहस