New Delhi, 3 अक्टूबर . President द्रौपदी मुर्मु ने Friday को President भवन में आयोजित एक समारोह में चार देशों के राजदूतों से परिचय पत्र स्वीकार किए. परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले देशों में मॉरिटानिया, लक्जमबर्ग, कनाडा और स्लोवेनिया शामिल हैं.
मॉरिटानिया के राजदूत अहमदौ सिदी मोहम्मद, लक्जमबर्ग के ग्रैंड डची के राजदूत क्रिश्चियन बीवर, कनाडा के उच्चायुक्त क्रिस्टोफर कूटर और स्लोवेनिया के राजदूत टोमाज मेनसिन ने President द्रौपदी मुर्मू को परिचय पत्र प्रस्तुत किए. इसकी जानकारी President कार्यालय ने दी.
President कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि President द्रौपदी मुर्मू ने President भवन में इस्लामिक गणराज्य मॉरिटानिया के राजदूत अहमदौ सिदी मोहम्मद, लक्जमबर्ग के ग्रैंड डची के राजदूत क्रिश्चियन बीवर, कनाडा के उच्चायुक्त क्रिस्टोफर कूटर और स्लोवेनिया गणराज्य के राजदूत टोमाज मेनसिन से परिचय पत्र प्राप्त किए.
बता दें कि एक दिन पहले President द्रौपदी मुर्मु ने Thursday को New Delhi के लाल किला में दशहरा पर्व के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस अवसर पर President ने कहा कि जब आतंकवाद का दानव मानवता पर प्रहार करता है तब उसका दमन करना अनिवार्य हो जाता है. उन्होंने भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आतंकवाद के रावण पर मानवता की विजय का प्रतीक बताया. President मुर्मु ने लोगों को अपने भीतर की बुराइयों के रावण का नाश करने का संदेश दिया.
President मुर्मू ने दिल्लीवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा था कि यह पर्व हमें हर साल यह याद दिलाता है कि चाहे बुराई कितनी भी प्रबल क्यों न हो, अंततः जीत सदैव सत्य और धर्म की होती है. विजयादशमी नवरात्रि और दुर्गा पूजा उत्सवों के समापन का प्रतीक है. यह भगवान राम की राक्षसराज रावण पर विजय और देवी दुर्गा की महिषासुर पर विजय का प्रतीक है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. यह दिन नई शुरुआत और नवीनीकरण का है. वहीं, यह अहंकार और अन्याय जैसे नकारात्मक गुणों के विनाश का भी प्रतीक है.
–
डीकेपी/
You may also like
फतेहपुर में सड़क पटरी पर नगर पालिका परिषद की दूकाने बनाने पर रोक
प्रयोगशाला की रिपोर्ट आरोप पत्र के साथ न होने से अभियुक्त को जमानत का अधिकार नहीं : हाईकोर्ट
लगातार रन बनाने के बाद भी टीम से रहने पड़ता बाहर... शतक लगाने के बाद ध्रुव जुरेल ने कही ऐसी बात, जीता सबका दिल
Maharashtra News: महाराष्ट्र में ये कैसा अनर्थ? सिंधुदुर्ग-शिरोडा बीच पर 8 पर्यटक डूबे, किनारे पर रोता रहा परिवार
आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कब्ज को जड़` से खत्म करने का अचूक नुस्खा, इस चूर्ण को खाने से हमेशा साफ रहेगा पेट