मोहाली, 12 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पंजाब के मोहाली में Sunday को आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर India और विकसित India के विषय पर विस्तार से चर्चा की.
उन्होंने से बातचीत के दौरान कहा कि आज देश आत्मनिर्भर India बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. देश का हर वर्ग अब स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण और उपयोग के लिए तैयार है. लोगों की सोच में बदलाव आया है, अब वे विदेशी उत्पादों की बजाय स्वदेशी वस्तुएं खरीदना और इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.
तरुण चुघ ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने जनता को आत्मनिर्भर India का मिशन दिया है और India के 140 करोड़ नागरिक ‘वोकल फॉर लोकल’ और स्वदेशी अभियान से जुड़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि मोहाली के लोगों ने भी स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया है. आज देशभर के व्यापारी अपनी दुकानों पर गर्व से लिख रहे हैं, ‘हम स्वदेशी अपना रहे हैं.’ लोग अपनी रसोई से लेकर ड्राइंग रूम तक स्वदेशी सामानों से सजा रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि मोदी Government के नेतृत्व में India अब आत्मनिर्भरता की दिशा में दृढ़ता से आगे बढ़ रहा है. Prime Minister मोदी के नेतृत्व में India की अर्थव्यवस्था 12वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंची है. उनका संकल्प है कि 2030 तक India दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. उन्होंने कहा, “India रुकने वाला देश नहीं है.”
तरुण चुघ ने पी. चिदंबरम द्वारा ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ पर दिए गए बयान पर कांग्रेस की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पाप इतने बड़े हैं कि अब उन्हें छिपाया नहीं जा सकता. इंदिरा गांधी की हठ और अहंकार ने उस घटना को अंजाम दिया. 1984 में सिख विरोधी दंगे हुए, जिनमें सिखों को बेरहमी से मारा गया.
उन्होंने कहा कि सिख विरोधी दंगे में लोगों को जिंदा जलाया गया, शहरों को श्मशान बना दिया गया और इन सबके जिम्मेदार कौन थे? चुघ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उन लोगों का ही महिमामंडन किया जो दंगों के दोषी थे. उन्होंने बताया कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में इन मामलों की फाइलें खोली गईं और कार्रवाई की गई. तरुण चुघ ने कहा कि ये पाप अब छिपाए नहीं जा सकते, और देश की जनता सच जान चुकी है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
जहरीले 'कोल्ड्रिफ सिरप' बनाने वाली श्रीसन फार्मास्युटिकल्स का लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द
फ्रांस के पीएम की वापसी के बाद नई कैबिनेट के गठन का हुआ ऐलान, लेकोर्नु के मंत्रिमंडल में 34 मंत्री शामिल
ऑटो में भूल गई सोने के गहनों से` भरा बैग सवारी फिर रिक्शा चालक ने जो किया वह हैरान करने वाला था
एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने किडनैप कर ली छात्रा, शादी की तैयारी थी पूरी, 7 दिन बाद…
Diwali 2025: दिवाली से पहले घर से बाहर निकाल दें आप ये चीजें, बनती हैं आपके लिए दुर्भाग्य का कारण