फतेहपुर, 8 अक्टूबर ( ). उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में Wednesday तड़के बड़ौरी टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ.
इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी अतिरिक्त Police अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र पाल सिंह ने दी.
अतिरिक्त Police अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र पाल सिंह के मुताबिक, प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र के लकड़मंडी इलाके के नौ युवक Kanpur के मोतीझील में आयोजित पाल समाज के विवाह सम्मेलन में शामिल होने गए थे. देर रात कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे कार से प्रयागराज लौट रहे थे. Wednesday सुबह करीब चार बजे, बड़ौरी टोल प्लाजा के पास उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में जा गिरी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ.
हादसे में ननकी सोनकर (32), शिवम साहू (35), राहुल केसरवानी (33) और साहिल गुप्ता (28) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, राहुल गुप्ता (35), अमित कुमार विश्वकर्मा (30), नीरज पाल (30), सुमित (22) और महेश केसरवानी (32) गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी मृतक और घायल प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र के निवासी हैं.
स्थानीय लोगों की सूचना पर कल्याणपुर Police मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला गया. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में चालक की झपकी को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. Police मामले की गहन जांच कर रही है ताकि हादसे के अन्य संभावित कारणों का पता लगाया जा सके. इस दुखद घटना से मृतकों के परिवारों में शोक की लहर है.
–
एसएचके/एएस
You may also like
आजसू ने किया नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत
झारखंड पुलिस और एसबीआई के बीच सैलरी पैकेज एमओयू का विस्तार, अब 10 लाख का सामान्य जीवन बीमा भी
किडनी की पथरी हो या फिर किडनी को` नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय
Sihora Industries Ltd IPO: 66 रुपये प्रति शेयर की प्राइस, 10 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन विंडो ओपन, चेक करें GMP सहित अन्य डिटेल्स
छात्रा की मजेदार उत्तर पुस्तिका ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम