कैमूर, 27 अप्रैल . बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्कॉर्पियो सवार मौके पर स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.
पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना भभुआ-मोहनिया पथ पर परसिया गांव के समीप हुई है. बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार थे, तभी मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भभुआ थाना के बारे गांव के रहने वाले चार लोग एक ही बाइक पर सवार होकर भभुआ से मोहनिया की तरफ आ रहे थे, तभी परसिया गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. एक घायल ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. बताया गया कि घायल एक अन्य व्यक्ति की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची भभुआ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.
मृतकों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव निवासी मंटू पटेल के पुत्र आदर्श पटेल, स्वर्गीय पप्पू तिवारी के पुत्र आदित्य तिवारी, और जितेंद्र यादव के पुत्र भोलू यादव के रूप में की गई है. घटनास्थल पर पहुंचे भभुआ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
पाकिस्तान के पास खोने को कुछ नहीं, भारत तेज़ी से आगे बढ़ रहा- सिद्धारमैया
रात को सोने से पहले अपने बिस्तर के पास रख दें बस एक प्याज, इन रोगों का हो जाएगा अंत‟ ⤙
Chandigarh Implements First-Ever Dress Code for Government School Teachers: Details Here
ये चीज़े कब्ज और गैस को जड़ से कर देंगी ख़त्म ⤙
दिल्ली मेट्रो बनी कराओके लाउंज: 'प्यार हुआ इकरार हुआ' गाते दिखे अंकल, वीडियो वायरल