इस्लामाबाद, 11 नवंबर . Pakistan की राजधानी इस्लामाबाद में डिस्ट्रिक्ट ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स के बाहर जोरदार धमाका हुआ है. स्थानीय मीडिया के अनुसार इस हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए हैं.
समा टीवी के अनुसार धमाके की आवाज Police लाइंस हेडक्वार्टर तक सुनाई दी, जिससे आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई. अफरातफरी के बीच इमरजेंसी टीमें और सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंची. धमाके के बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है.
कुछ तस्वीरें और वीडियो social media पर वायरल हो रही हैं जिसमें Police अधिकारियों ने पुष्टि की कि धमाका कोर्ट की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में हुआ. धमाके से कई गाड़ियों को नुकसान हुआ और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पीआईएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉन न्यूज के मुताबिक धमाका इस्लामाबाद के जी-11 इलाके में हुआ है.
हम न्यूज आउटलेट के अनुसार बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच मलबे की जांच कर रहा है. फिलहाल पता नहीं लग पाया है कि धमाका किसी लगाए गए डिवाइस, गैस सिलेंडर या मैकेनिकल खराबी के कारण हुआ है.
धमाके के बाद पूरे न्यायिक परिसर को खाली करा लिया गया है.
Tuesday सुबह ही Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों के काफिले पर हमले की खबर आई. इस भीषण विस्फोट से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह एक आईईडी ब्लास्ट था, जिसमें 10 से ज्यादा Policeकर्मी घायल हो गए.
स्थानीय मीडिया के अनुसार Pakistanी सेना और फ्रंटियर Police के जवान Monday की देर रात को लोनी पोस्ट से लौट रहे थे. तभी डेरा इस्माइल खान जिले के पास यह धमाका हुआ. यह एक आत्मघाती हमला था. ये हमला अफगानिस्तान से सटे वजीरिस्तान जिले में कैडेट कॉलेज के मुख्य द्वार के पास हुआ था. इसे आत्मघाती हमला बताया गया था.
–
केआर/
You may also like

Peoples Insight Bihar Exit Poll Result 2025: पीपुल्स इनसाइट के एग्जिट पोल में एनडीए की लॉटरी, जानें कितनी साटें मिलने का है अनुमान

फर्जी किंग का करियर बर्बाद होने की ओर... वनडे में खेली टेस्ट से भी धीमी पारी, बाबर आजम का बुरा हाल

Bihar Dainik Bhaskar Axit polls: दैनिक भास्कर एग्जिट पोल में NDA को बहुमत, महागठबंधन को कितनी मिल रही सीटें?

Bihar Exit Poll 2025: बिहार चुनाव के ज्यादातर एग्जिट पोल्स में NDA को बहुमत, महागठबंधन का रिजल्ट से पहले ही 'सरेंडर'

Bihar People's Pulse Exit Poll 2025: नीतीश की महिला-शक्ति वाली सुनामी, पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल में एनडीए की बंपर जीत




