New Delhi, 24 अक्टूबर . केंद्र Government द्वारा Friday को दी गई जानकारी के अनुसार, कर्नाटक की अर्थव्यवस्था में GST सुधार से कॉफी और काजू की खेती करने वाले किसानों से लेकर औद्योगिक एवं तकनीकी विकास को गति देने वाले उद्यमियों तक सभी को महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त हुए हैं.
राज्य की कृषि और ग्रामीण आजीविका को लेकर कॉफी और डेयरी क्षेत्र को लेकर महत्वपूर्ण सुधार दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक को India की कॉफी अर्थव्यवस्था का केंद्र समझा जाता है. देश के कुल उत्पादन में इस राज्य का योगदान लगभग 71 प्रतिशत है. हाल ही में GST सुधार के साथ कॉफी एक्सट्रेक्ट, एसेंस और इंस्टेंट कॉफी पर टैक्स रेट को 18 प्रतिशत से 5 प्रतिशत करने से बड़ा राजकोषीय प्रोत्साहन मिला है. इससे खुदरा कीमतों में 11-12 प्रतिशत की कमी आने की उम्मीद है. इन सुधारों के साथ घरेलू मांग बढ़ने और सहकारी समितियों के मार्जिन में सुधार की उम्मीद है.
इसी तरह, कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के नेतृत्व में कर्नाटक का डेयरी क्षेत्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार है, जो 26 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादकों को सहायता प्रदान करता है. यह क्षेत्र ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में लगभग 22 लाख लोगों को आजीविका प्रदान कर रहा है.
हाल ही में हुए GST सुधार के साथ यूएचटी दूध और पनीर पर GST रेट खत्म कर दिया गया है. इसके अलावा, घी और मक्खन से GST रेट को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. इस कदम के साथ खुदरा कीमतों में 5-7 प्रतिशत की कमी आने की उम्मीद है. साथ ही, मूल्यवर्धित उत्पादों की मांग बढ़ने की उम्मीद है.
राज्य के तटीय और कुटीर उद्योग को लेकर सिले-सिलाए वस्त्र (आरएमजी) और कपड़ा क्षेत्र राज्य के सबसे बड़े रोजगार सृजनकर्ता क्षेत्रों में से एक है. यह उद्योग लगभग छह लाख लोगों को आजीविका प्रदान करता है. नए जीएसट्री स्ट्रक्चर के साथ 5 प्रतिशत के टैक्स रेट को 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए प्रति पीस कर दिया गया है, इससे जिससे एमएसएमई परिधान इकाइयों को बड़ी राहत मिली है. GST को लेकर ये सुधार उत्पाद श्रृंखला पर कर का बोझ कम करता है, मूल्य प्रतिस्पर्धा को बढ़ाता है और घरेलू विनिर्माताओं के लिए कार्यशील पूंजी में वृद्धि करता है.
इसी तरह, ग्रेनाइट ब्लॉकों पर GST रेट को घटाकर 5 प्रतिशत करने से प्रसंस्करण इकाइयों की इनपुट लागत 6-7 प्रतिशत कम होगी, जिससे छोटे और मध्यम उद्यमों के मार्जिन में सुधार आएगा.
सीमेंट पर GST रेट को कम कर 18 प्रतिशत करने से खुदरा कीमतों में 7 से 8 प्रतिशत की कमी आने की उम्मीद है.
राज्य की हस्तशिल्प और सांस्कृतिक अर्थव्यवस्था को लेकर GST सुधार के साथ हथकरघा साड़ियों पर टैक्स रेट 5 प्रतिशत करने से कीमतें 6-7 प्रतिशत कम होने की उम्मीद है, जिससे पारंपरिक कारीगर समुदाय की प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता में सुधार होगा.
हाल ही में हुए GST सुधारों को कर्नाटक की अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे कृषि, मैन्युफैक्चरिंग और सेवाओं में बड़ी राहत मिलती है.
–
एसकेटी/
You may also like

2002 में होने वाली भारत-पाक के बीच जंग... पूर्व CIA एजेंट ने परवेज मुशर्रफ को लेकर किए सनसनीखेज खुलासे

पीएम मोदी: भारत ने ब्रिटेन और अन्य देशों के साथ निवेश और व्यापार समझौते बढ़ाए

जैसे पति को सुधारा वैसे ही.. मोकामा में 'छोटे सरकार बनाम सूरजभान' की जंग में कौन किस पर भारी?

बांके बिहारी मंदिर खुलने का समय बदला, अब इतने बजे से ठाकुर जी देंगे दर्शन, नया शेड्यूल जारी

सूरजपुर वेटलैंड बनेगा इको-टूरिज्म का मॉडल, जिलाधिकारी मेधा रूपम ने किया निरीक्षण




