New Delhi, 11 नवंबर . हिंदी सिनेमा के दिग्गज धर्मेंद्र देओल के निधन की खबरें आ रही हैं, लेकिन परिवार की तरफ से इन खबरों को गलत बताया गया है. धर्मेंद्र देओल की बेटी ईशा देओल ने खुद social media पर अपने पिता की हेल्थ अपडेट साझा की है.
Actor धर्मेंद्र की खराब तबीयत के बीच उनके निधन की खबरों पर ईशा ने बताया कि उनके पिता की हालत स्थिर है और वे रिकवरी कर रहे हैं.
ईशा देओल ने social media पर एक पोस्ट शेयर किया है और लिखा है, “मीडिया इस मामले पर ज्यादा ही सक्रिय चल रही है और गलत खबरें फैला रही है. मेरे पिता स्टेबल हैं और रिकवर कर रहे हैं. मेरी आप सभी लोगों से रिक्वेस्ट है कि वे हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें. पापा की स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ करें.”
ईशा के पोस्ट के बाद Actor को चाहने वाले फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. इससे पहले सनी देओल की टीम और हेमा मालिनी ने भी लोगों से रिक्वेस्ट की थी कि वो धर्मेंद्र देओल के लिए प्रार्थना करें.
हेमा मालिनी ने social media प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर लिखा था, “मैं धरम जी के बारे में चिंता करने के लिए सभी का धन्यवाद करती हूँ, जो अस्पताल में निगरानी में हैं. उनकी लगातार निगरानी की जा रही है और हम सब उनके साथ हैं. मैं आप सभी से उनके कल्याण और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का अनुरोध करती हूं.”
बता दें कि धर्मेंद्र देओल Mumbai के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, और कल से ही उन्हें देखने के लिए Bollywood के बड़े स्टार्स पहुंच रहे हैं. देर रात सलमान खान, शाहरुख खान, आर्यन खान, और अमीषा पटेल जैसे स्टार्स को अस्पताल में देखा गया था. सभी के चेहरे नम थे. एक हफ्ते पहले भी Actor की ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. बताया गया था कि एक्टर अपने रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे.
–
पीएस/एएस
You may also like

दिल्ली विस्फोट: भारत के साथ खड़ा हुआ दोस्त इजरायल, तालिबान भी आया साध, चीन बोला- हम स्तब्ध

राष्ट्रपति ने गृहमंत्री को अचानक लगाया फोन... दिल्ली धमाके को लेकर की ये बात

नोएडा में क्लाउड किचन पर लगा 5 लाख का तगड़ा जुर्माना, सफाई और खाना बनाने में लापरवाही पकड़ी गई

UPSC Mains Result 2025: कर लें यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी...आने वाला है मेंस का रिजल्ट, ये है लेटेस्ट अपडेट

₹8800000000000000 की संपत्ति... साल 2029 तक कई गुना बढ़ेगी अमीर परिवारों की दौलत, लेकिन अगली पीढ़ी रहेगी कंगाल!




