Mumbai , 6 सितंबर . टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री माही विज भले ही अब छोटे पर्दे पर कम नजर आती हों, लेकिन social media पर उनकी मौजूदगी हमेशा चर्चा में रहती है. वह अक्सर अपने बच्चों के साथ मजेदार वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. Saturday को माही ने तीनों बच्चों का एक वीडियो पोस्ट किया.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके तीनों बच्चे अपनी मासूमियत से गाने के बोल पर लिपसिंक कर रहे हैं.
वीडियो की शुरुआत में उनका बेटा वीडियो में एक्ट करता है, फिर उनकी दोनों बेटियां आती हैं और आखिर में माही आकर अपने बच्चों को प्यार से गले लगाती हैं. माही का यह अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
माही ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, “बचपन से ही बच्चों को संस्कार दो, उन्हें भेदभाव मत सिखाओ. प्यार करना और इज्जत देना सिखाओ. इंसानियत, धर्म और अच्छे कर्म की राह पर आगे बढ़ाओ.”
उनके इस संदेश को social media पर खूब सराहा जा रहा है. फैंस का कहना है कि माही न केवल एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, बल्कि एक जिम्मेदार मां के रूप में भी समाज के लिए मिसाल पेश कर रही हैं.
एक यूजर ने लिखा, “बेस्ट फैमिली.” दूसरी यूजर ने लिखा, “सुपर मॉम.”
माही के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद उन्हें टीवी शो ‘लागी तुझसे लगन’ में नकुशा के किरदार से बड़ी पहचान मिली. उन्होंने कई अन्य टीवी शो जैसे ‘बालिका वधू’ में भी काम किया. साल 2019 में बेटी तारा के जन्म के बाद से उन्होंने छोटे पर्दे से दूरी बना ली और तब से अपने परिवार को समय दे रही हैं.
माही विज और जय भानुशाली ने साल 2011 में शादी की थी. इस कपल ने 2017 में दो बच्चों, राजवीर और खुशी को फॉस्टर पैरेंट बनकर अपनाया था. वहीं, 2019 में आईवीएफ के जरिए अपनी बेटी तारा का स्वागत किया.
–
एनएस/एएस
You may also like
बिहार चुनाव में इंडिया ब्लॉक की जीत सुनिश्चित : सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा
भोपालः पुलिस की पिटाई से युवक की मौत के विरोध में प्रदर्शन, निकाला कैंडल मार्च
अनूपपुर: सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज
हो गई है गैस तो तुरंत पी लें` इस एक मसाले का पानी निकल जाएगी पेट में भरी सारी हवा महसूस होगा हल्का
गुजरात : वलसाड में आरपीएफ स्थापना दिवस परेड में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 41 कर्मियों को सम्मानित किया