मुंबई, 10 मई . पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किए गए भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को आम लोगों के साथ ही फिल्म जगत के सितारों का समर्थन मिल रहा है. कोई इसे ‘गर्व से भरने वाला क्षण’ तो कोई सेना के शौर्य को नमन कर रहा है. इस बीच अभिनेता सैफ अली खान ने सेना की बहादुरी को सलाम किया, तो वहीं, सोनाली बेंद्रे ने कहा कि ‘सशस्त्र बलों पर गर्व है’.
सैफ अली खान ने बताया कि वह देश के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा, “मैं अपनी सरकार और पहलगाम में निर्दोष लोगों के कत्लेआम पर सेना की प्रतिक्रिया के साथ पूरी तरह से एकजुटता और समर्थन में खड़ा हूं. मेरी संवेदनाएं और दुआएं देश में हुए आतंकी हमले की हिंसा से टूट चुके परिवारों के साथ है.”
सैफ अली खान ने सेना के शौर्य को सलाम करते हुए आगे कहा, “मैं सशस्त्र बलों की बहादुरी और साहस को सलाम करता हूं और हमें सुरक्षित रखने के लिए उनका धन्यवाद देता हूं. हम सभी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं. जय हिंद, जय जवान.”
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने सेना की सराहना करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “हमारे सशस्त्र बलों की गरिमा को कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. वे देशवासियों के लिए अपने जीवन को जोखिम में डालते हैं और ऐसा केवल अपने कर्तव्य और धरती के प्रति प्रेम के कारण होता है.”
बेंद्रे ने आगे कहा, “हम उनके साहस और हमें सुरक्षित रखने के लिए सदैव आभारी हैं. वे हैं तो हम कल की चिंता किए बिना शांति से सो सकते हैं. उनका साहस हमें बहुत कुछ सिखाता है. उनका बलिदान हमें एकजुट करता है. हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है.”
बता दें, पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था. भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकाने खत्म हो गए.
–
एमटी/जीकेटी
The post first appeared on .
You may also like
साइंस (PCM) स्टूडेंट्स के लिए टॉप 10 करियर विकल्प, बनाएं सुनहरा भविष्य
मोबाइल फटने से 14 साल की किशोरी की दर्दनाक मौत
कान में हेडफोन लगाने से पहले इसे पढ़े, भूल जाओगे इसको यूज़ करना ˠ
बॉलीवुड ने सितारों ने Ceasefire पर ऐसे किया रिएक्ट, करीना से लेकर रवीना टंडन और ...
रूस यात्रा के बाद पेइचिंग लौटे राष्ट्रपति शी चिनफिंग