जोधपुर, 10 सितम्बर (Indias News). रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हुबली-भगत की कोठी-हुबली स्पेशल रेलसेवा के संचालन की घोषणा की है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 07359 हुबली-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 28 सितंबर से 26 अक्टूबर तक (कुल पांच ट्रिप) हर रविवार शाम 19.30 बजे हुबली से रवाना होकर मंगलवार सुबह 05.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.
इसी तरह, गाड़ी संख्या 07360 भगत की कोठी-हुबली स्पेशल रेलसेवा 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक (पांच ट्रिप) हर मंगलवार सुबह 07.50 बजे भगत की कोठी से रवाना होकर बुधवार दोपहर 15.15 बजे हुबली पहुंचेगी.
यह स्पेशल ट्रेन अपने मार्ग में लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, फालना, पिंडवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर, बसई रोड, कल्याण, पुणे, सतारा, कराड, सांगली, मिरज, घटप्रभा, बेलगावि और धारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
You may also like
ENG ने टी-20 मैच में ठोके 304 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ फिल सॉल्ट ने बनाए 141 रन
तंदूरी रोटी के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें इसके नुकसान
क्या खर्राटे लेना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है?
महिला ने प्रेमी को किडनी दान की, फिर मिली धोखे की सच्चाई
पाकिस्तान के बल्लेबाज का आसान कैच टपकाने पर ओमान के गेंदबाज का गुस्सा फूटा, मैदान पर ही सुनाई खरी-खोटी; VIDEO