मोतिहारी/Patna, 26 सितंबर . बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर Police अवैध हथियारों को लेकर अलर्ट है. इस बीच, Police ने आज पूर्वी चंपारण जिले के पचपकड़ी थाना क्षेत्र के एक घर में छापामारी कर इटली निर्मित बंदूक के साथ हथियारों का जखीरा बरामद किया.
इधर, Patna में भी अवैध हथियारों के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मोतिहारी Police के एक अधिकारी ने बताया कि Police को गुप्त सूचना मिली थी कि पचपकड़ी थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी मोहम्मद हसनैन के घर में बड़ी मात्रा में हथियारों को इकट्ठा किया गया है.
इसी सूचना के आधार पर मोतिहारी के Police अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया. इसके बाद सपही गांव में मोहम्मद हसनैन के घर में छापेमारी की गई और पूरे घर की तलाशी ली गई.
बताया गया कि इस दौरान दो डीबीबीएल दोनाली बंदूकें, जिनमें से एक मेड इन इटली है, को बरामद किया गया. इसके अलावा, पांच लोगों के हथियार के लाइसेंस एवं 36 गोलियां, जिनके बॉडी पर हाई वेलोसिटी 70 एमएम सुपर मेगना मेड इन इंडिया लिखा है, जब्त किए गए.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा यहां से तीन चिड़िया मारने वाली एयरगन, पिलेट्स एवं एक टेलिस्कोप बरामद किए गए हैं. सभी को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. बताया गया कि Police को आने की सूचना के बाद मोहम्मद हसनैन फरार हो गया. Police के मुताबिक, मोहम्मद हसनैन पर कई अन्य आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं. Police सभी हथियारों की जांच कर रही है.
इधर, Patna के चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह मुहल्ला में हथियारों के साथ घूम रहे नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों के पास से पांच रायफल, दो पिस्टल, तीन मैगज़ीन, 29 कारतूस एवं तीन खोखा बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार लोगों से Police पूछताछ कर रही है.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
यशस्वी जायसवाल Rocked शाई होप Shocked! 23 साल के लड़के ने डाइव करके लपका बवाल कैच; देखें VIDEO
यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता बोले- 'मुझे बरेली जाने से रोका जा रहा'
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर इन 5 रंगों के कपड़े पहनना हो सकता है अशुभ, जानें वजह
जयपुर विकास प्राधिकरण का विस्तार: अब 17 तहसीलों के 632 गांव होंगे जेडीए के अधीन
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की नई फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की चर्चा