नई दिल्ली, 15 मई . भारत में अप्रैल 2025 में कारों की सालाना आधार पर 3.9 प्रतिशत बढ़कर 3,48,847 यूनिट्स रही है. यह अप्रैल में दर्ज किया गया यात्री वाहन बिक्री का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.
सियाम के डेटा के मुताबिक, बीते महीने सभी कैटेगरी, जिसमें यात्री वाहन, तिपहिया, दोपहिया और क्वाड्रिसाइकिल शामिल हैं, का कुल उत्पादन 23,18,882 यूनिट्स रहा है.
अप्रैल में तिपहिया वाहनों की बिक्री 49,441 यूनिट्स रही है, जो पिछले साल की तुलना में 0.7 प्रतिशत की मामूली गिरावट को दिखाता है. पैसेंजर कैरियर की बिक्री 2 प्रतिशत बढ़कर 40,167 यूनिट्स हो गई, जबकि गुड्स कैरियर की बिक्री 7.7 प्रतिशत घटकर 8,135 यूनिट्स रह गई है.
ई-रिक्शा और ई-कार्ट्स की बिक्री अप्रैल में मिलेजुले रही है. ई-रिक्शा की बिक्री में 36.5 प्रतिशत की गिरावट आई है. वहीं, ई-कार्ट्स की बिक्री में 16.6 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है.
सियाम के महानिदेशक, राजेश मेनन ने कहा, “ऑटो उद्योग ने अप्रैल 2025 से दो और तिपहिया वाहनों के लिए ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (ओबीडी) 2 रेगुलेशन के दूसरे चरण की नई नियामक व्यवस्था को सुचारू रूप से अपना लिया है, इसके अलावा इस महीने से पूरे देश में ई-20 आधारित गैसोलीन वाहन भी शुरू कर दिए गए हैं.”
हालांकि, दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. अप्रैल में यह सालाना आधार पर 16.7 प्रतिशत घटकर 14,58,784 यूनिट्स हो गई है, जो कि अप्रैल 2024 में 17,51,393 यूनिट्स थी.
बीते महीने स्कूटर्स की बिक्री 5.7 प्रतिशत घटकर 5,48,370 यूनिट्स, मोटरसाइकिल की बिक्री 22.7 प्रतिशत घटकर 8,71,666 यूनिट्स और मोपेड की बिक्री 7.6 प्रतिशत घटकर 38,748 यूनिट्स रह गई है.
सियाम ने इस गिरावट का कारण पिछले वर्ष अप्रैल के उच्च आधार प्रभाव को बताया और आगामी महीनों में इसमें सुधार का अनुमान जताया.
–
एबीएस/
You may also like
प्रेर्णा सिंह ने चार मूर्ति अंडरपास और शाहबेरी रोड के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की
जाट: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की बहुप्रतीक्षित फिल्म का डिजिटल प्रीमियर
प्लेऑफ में विल जैक्स की गैरमौजूदगी में किसे आज़माएगी MI? इस सीनियर इंग्लिश प्लेयर की हो सकती है एंट्री
नागलबंदर में अवैध निर्माण पर टीएमसी कार्यवाही
बेल्जियम के पैराडाइज चिड़ियाघर में तीन चीनी सुनहरे बंदरों का स्वागत