देवरिया, 1 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में इस नवरात्रि स्टेशन रोड पर शिव शक्ति क्लब की ओर से बनाया गया ‘नीला ड्रम वाला पंडाल’ शहरवासियों के लिए चर्चा का विषय बन गया है. मेरठ कांड की घटना पर आधारित यह अनोखा दुर्गा पंडाल न सिर्फ भक्ति का केंद्र है, बल्कि सामाजिक जागरूकता का भी प्रतीक बन रहा है.
पंडाल की थीम मेरठ कांड से प्रेरित है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को नीले ड्रम में छिपा दिया था. इस घटना को कला के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया है. पंडाल में नीले ड्रम के अंदर शव के रूप में एक झांकी बनाई गई है, जबकि बाहर पत्नी और उसका प्रेमी खड़े दिखाए गए हैं. यह प्रस्तुति दर्शकों को चौंकाने के साथ-साथ समाज को अपराध और नैतिकता पर विचार करने के लिए प्रेरित कर रही है.
आयोजक प्रदीप कुमार चौरसिया ने से कहा कि मेरठ में जो केस हुआ था, उसी आधार पर यह थीम बनाई गई है. इसका उद्देश्य समाज को जागरुक करना है, ताकि आगे इस तरह की घटनाएं न हों.
पंडाल की एक और खासियत है महिलाओं की सेल्फी लेने की बढ़ती प्रवृत्ति को रचनात्मक अंदाज में प्रदर्शित करना. इसके अलावा, बच्चों और बड़ों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी ऑटोमेटिक मशीन, जिसके जरिए हनुमान जी की मूर्ति द्वारा प्रसाद वितरण किया जा रहा है. यह अनोखी व्यवस्था दर्शनार्थियों के लिए एक नया अनुभव साबित हो रही है.
स्थानीय लोगों में इस पंडाल को लेकर जबरदस्त उत्साह है. भारी संख्या में लोग दर्शन करने, सेल्फी लेने और इस अनूठी थीम को देखने पहुंच रहे हैं. आयोजकों का कहना है कि पंडाल का उद्देश्य केवल धार्मिक आस्था को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना भी है.
पंडाल में दर्शन करने पहुंची एक महिला ने मेरठ कांड पर आधारित अनोखी थीम की सराहना की. उन्होंने कहा कि मेरठ की घटना से यह सीख मिलती है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को न दोहराया जाए.
–
डीसीएच/
You may also like
Shahrukh Khan ने इस मामले में बॉलीवुड के सभी दिग्गजों को पछाड़ा, इस सूची में हैं पहले स्थान पर
Himachal: प्रिंसिपल ने चेक पर लिखी ऐसी अंग्रेजी, देख यूजर्स ने लगा दी क्लास, आपका भी चकरा जाएगा माथा
भारत का आईपीओ मार्केट अक्टूबर में नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की उम्मीद
भोपाल : मंत्रालय में हुआ राष्ट्र-गीत और राष्ट्र-गान का सामूहिक गायन
नवादा में बहू ने की अपनी सास की हत्या, गया से लाश बरामद, तीन गिरफ्तार