Mumbai , 12 नवंबर . Bollywood के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान Wednesday को अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर Actor रजत बेदी ने खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
रजत ने इंस्टाग्राम पर आर्यन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें एक चमकता हुआ सितारा बताया और उनकी नई शुरुआत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं.
रजत ने इमोशनल होते हुए लिखा, “एक सितारा सिर्फ चमकने के लिए ही नहीं, बल्कि अंधेरे जीवन को रोशन करने के लिए हुआ है. जो अपने हर सपने को हकीकत में बदलने की ताकत रखता है.”
Actor ने तारीफ करते हुए लिखा, “आर्यन तुम्हारे अंदर वो सोच, जोश और सच्चा दिल है, जो कुछ भी कर सकता है. आज तुम्हारा दिन है. जाओ इसे खुशियों से सजाओं, मोमबत्तियों से रोशन और प्यार से भर दो. तुम्हारी नई यात्रा अभी शुरू हुई है. जिंदगी का यह हिस्सा कहलाता है – खुशी. जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.”
आर्यन ने हाल ही में ‘बैड्स ऑफ Bollywood’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है. इस सीरीज में कई सेलेब्स देखने को मिले, जिनमें रजत बेदी, बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बांबा, मनोज बावा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल और गौतमी कपूर जैसे सितारे शामिल हैं. इसमें सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह का कैमियो भी है.
इस सीरीज में रजत ने एक पूर्व सुपरस्टार का किरदार निभाया है, लेकिन दर्शकों के लिए उनका अभिनय में कमबैक बताया जा रहा है. सीरीज 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रही है. इसकी कहानी आर्यन खान, बिलाल और मानव चौहान ने लिखी है और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.
सीरीज काफी पसंद की गई तो इसे कई विवादों का सामना भी करना पड़ा था. रजत बेदी के पिता नरेंद्र बेदी, एक सफल फिल्म निर्माता थे, जबकि उनके दादा राजिंदर सिंह बेदी एक सम्मानित उर्दू लेखक थे.
–
एनएस/वीसी
You may also like

गुजरात में कांग्रेस का युवा जोर, राहुल गांधी के 'मिस्टर भरोसेमंद' को मिली बड़ी जिम्मेदारी, दरका पाएंगे बीजेपी का किला

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लाल किले के पास हुए विस्फोट पर शोक प्रस्ताव पारित किया

अमेरिका ने दुनिया के सबसे बड़े युद्धपोत को कैरेबियन सागर में क्यों तैनात किया?

दिल्ली सरकार का फैसला, वीरांगना झलकारी बाई को 'महान व्यक्तित्व' की श्रेणी में मिली जगह

कोलेस्ट्रॉल कितना भीˈ हो बढ़ा हुआ। बस ये चीज़ खाना शुरू कर दो। बंद नसें होंगी साफ दूर होगा कोलेस्ट्रॉल




