दुबई, 15 अप्रैल . भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है, जो भारत के रन स्कोरिंग चार्ट में सबसे ऊपर है और उन्होंने ऐतिहासिक आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के अंतिम चरण में अहम भूमिका निभायी थी.
अय्यर ने न्यूजीलैंड की जोड़ी जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पछाड़कर यह सम्मान जीता. यह सम्मान आईसीसी की मासिक पुरस्कार श्रृंखला में भारतीय खिलाड़ियों की लगातार जीत का प्रतीक है, जिसमें फरवरी में शुभमन गिल ने भी यही सम्मान जीता था.
अय्यर ने कहा, “मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह सम्मान अविश्वसनीय रूप से विशेष है, खासकर उस महीने में जब हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती – एक ऐसा पल जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा.”
“इतने बड़े मंच पर भारत की सफलता में योगदान देने में सक्षम होना कुछ ऐसा है जिसका हर क्रिकेटर सपना देखता है. मैं अपने साथियों, प्रशिक्षकों और सहयोगी स्टाफ के प्रति उनके अटूट समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं. अय्यर ने एक बयान में कहा, “प्रशंसकों का भी दिल से शुक्रिया – आपकी ऊर्जा और प्रोत्साहन हमें हर कदम पर आगे बढ़ने में मदद करते हैं.”
अय्यर 243 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे और भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई. चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम तीन मैचों में 57.33 की औसत से 172 रन बनाकर अय्यर भारत के लिए एक अहम खिलाड़ी रहे और भारत ने प्रतियोगिता के इतिहास में तीसरी ऐतिहासिक जीत हासिल की.
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने पहले 98 गेंदों में 79 रन की मैच विजयी पारी खेली और सुनिश्चित किया कि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच में शीर्ष पर रहे.
विराट कोहली के साथ साझेदारी में महत्वपूर्ण 45 रन बनाकर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनौतीपूर्ण सेमीफाइनल में जीत दिलाई, इसके बाद उन्होंने एक बार फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ सांस रोक देने वाले फाइनल में एक सफल रन चेज की नींव रखी और 62 गेंदों में 48 रन की नियंत्रित पारी खेली जिससे भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज की.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
रणथम्भौर घटना के बाद सरिस्का में जारी हुआ टाइगर मूवमेंट का अलर्ट, करणी माता मंदिर के दर्शन को जा रहे श्रद्धालु रहें सावधान
मुर्शिदाबाद की हिंसा के लिए बांग्लादेश और बीएसएफ़ पर निशाना क्यों साध रही हैं ममता?
दैनिक राशिफल : 19 अप्रैल को इन राशियों पर बढ़ सकता है तनाव, जानिए समाधान
20 अप्रैल को चंद्रमा पर राहु की छाया पड़ने पर बदलेगी इन राशियों की किस्मत
IPL 2025: शाहरुख खान ने जिन्हे नहीं समझा किसी लायक, KKR के वही 4 खिलाड़ियों ने मचा रखा है भौकाल