रांची, 28 सितंबर . Jharkhand के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने हजारीबाग जिले में वन भूमि घोटाले में चर्चित ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय कुमार सिंह के रांची स्थित आवास और दफ्तर सहित उनके छह ठिकानों पर Sunday को एक साथ छापेमारी शुरू की. एसीबी ने 25 सितंबर की शाम विनय सिंह को गिरफ्तार किया था.
आरोप है कि उन्होंने जेल में बंद आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे और अन्य Governmentी अधिकारियों के साथ मिलकर 2013 में अधिसूचित वन भूमि पर अवैध जमाबंदी कराई. बाद में हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के तत्कालीन डीएफओ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि अधिसूचित वन भूमि पर किसी भी तरह की गैर-वानिकी गतिविधि या अतिक्रमण भारतीय वन अधिनियम, 1927 और वन संरक्षण अधिनियम, 1980 का उल्लंघन है.
इस पत्र में सर्वोच्च न्यायालय के 1996 में दिए गए आदेश का भी हवाला दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि जंगल-झाड़ी किस्म की भूमि का गैर-वानिकी उपयोग India Government की अनुमति के बिना संभव नहीं है. इसके बाद इस जमाबंदी को अवैध बताते हुए रद्द कर दिया गया.
इस मामले में इसी वर्ष एसीबी ने जांच शुरू की. जांच में यह तथ्य सामने आया कि गैर मजरुआ खास किस्म जंगल प्रकृति की भूमि, जिसे डीम्ड फॉरेस्ट की श्रेणी में रखा गया है, को अवैध रूप से विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह के नाम पर दाखिल-खारिज कर दिया गया.
यह प्रक्रिया उस समय पूरी की गई, जब आईएएस विनय चौबे हजारीबाग के उपायुक्त पद पर कार्यरत थे. ब्यूरो का कहना है कि आरोपी ने Governmentी अभिलेखों में हेरफेर कर करोड़ों रुपए की Governmentी भूमि को निजी स्वामित्व में बदलने की कोशिश की. जांच में विनय सिंह की संलिप्तता की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया.
एसीबी सूत्रों ने बताया कि छापेमारी में दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई बरामद सामग्रियों के विश्लेषण के बाद की जाएगी.
–
एसएनसी/एसके
You may also like
SBI FD Scheme 2025: पैसा बढ़ाने का सबसे सुरक्षित तरीका, जानें कितना मिलेगा मुनाफा!
मायके में बच्चे पालने में बिजी थी बीवी, दामाद ने कर लिया ससुर संग अफेयर! बोला- वो मुझे सेक्सी…
Dussehra 2025 upay: आपको भी अगर चाहिए धन ही धन तो फिर दशहरा की रात करें आप भी ये उपाय
Ketu Effects In Kundali : कभी बुद्धि भ्रम के कारण दुःख व हानि देता है केतु, तो कभी करता है मालामाल
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज` है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा