भागलपुर, 28 मई . बिहार की पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा ने राजनीतिक दलों पर कुशवाहा समाज को छलने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी पार्टी ने इस समाज को तवज्जो नहीं दी. सभी पार्टियां इस समाज को कम आंकती हैं.
पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा ने कहा कि कुशवाहा समाज के लोगों को सभी राजनीतिक दल कम टिकट देते हैं. सभी दल इस समाज को कम आंकते हैं, जबकि प्रदेश में आबादी के मामले में कुशवाहा समाज तीसरे नंबर पर है.
उन्होंने कहा कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में जो भी राजनीतिक दल कुशवाहा समाज के लोगों को प्रत्याशी के रूप में ज्यादा टिकट देगा, उसी को जिताने का काम कुशवाहा समाज के लोग करेंगे.
उन्होंने कुशवाहा समाज के मतदाताओं को आक्रामक बताते हुए कहा कि कुशवाहा समाज के लोग अब समझ गए हैं. पहले तो लोग ‘लव-कुश’ के नाम पर वोट ले लेते थे, लेकिन कुशवाहा समाज ठगा गया. अब समाज के लोग समझ गए हैं. अब जो पार्टी कुशवाहा समाज के लोगों को अधिक टिकट देगी, वहीं इस समाज के वोट जाएंगे.
उन्होंने इस दौरान किसी पार्टी का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा कि पार्टी नहीं, हमें टिकट चाहिए, वह पार्टी कोई हो. हमें टिकट दो, हमारा वोट लो. हम ठगे गए हैं, छले गए हैं. अब हम ठगे नहीं जाएंगे.
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल हम नहीं कह रहे हैं, पूरे समाज की सोच है. हमारी कहीं सुनी नहीं जाती है. हमारी किसी समस्या का समाधान नहीं हो पाता है.
पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा ने कहा कि अब लोग समझ गए हैं कि जब अपना विधायक और सांसद होगा तो हमारी भी सुनवाई होगी. हमारे समाज का भी नेता होगा.
इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाकर दूसरों के वोटबैंक में सेंधमारी की कोशिश में जुटी हैं.
–
एमएनपी/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
शादी के 27वें दिन ही लुट गया दूल्हा! नींद की गोली खिलाकर दुल्हन ने जो किया, न्याय के लिए थाने पहुंचा पीड़ित, जानें
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल का नया एपिसोड: लूना और इलेक्ट्रा के बीच टकराव
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में ड्रामा का उच्चतम स्तर
सेना प्रमुख आसिम मुनीर बोले- पाकिस्तान जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा
आज की स्कूल सभा के लिए महत्वपूर्ण समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और खेल की खबरें