Mumbai , 11 अक्टूबर . Bollywood की जानी-मानी Actress और पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स संगीता बिजलानी इस साल Maharashtra के पुणे जिले के पवाना इलाके में स्थित फार्म हाउस में हुई चोरी के बाद से सदमे और तनाव में हैं. वह अभी भी इस घटना से उबर नहीं पाई हैं.
Saturday को उन्होंने पुणे में एक पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस घटना पर खुलकर अपनी बात रखी.
संगीता ने बताया कि वह खासतौर पर पुणे एसपी संदीप सिंह गिल से मिलने आई थीं ताकि इस मामले की जांच तेज की जा सके. उन्होंने कहा कि चोरी के बाद उन्हें अपने ही घर में असुरक्षा महसूस होती है, जबकि वह पिछले बीस वर्षों से उसी घर में रह रही हैं.
जानकारी के अनुसार, उनका फार्म हाउस पिछले चार महीनों से खाली था. जब संगीता बिजलानी 18 जुलाई को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अपने बंगले पर पहुंचीं, तो उन्हें घर में हुई चोरी का पता चला. चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुसे थे और पहली मंजिल से 50,000 नकद और एक टीवी सेट, जिसकी कीमत लगभग सात हजार रुपए थी, चुरा ले गए. इस तरह कुल 57,000 रुपए की चोरी हुई.
इस मामले की शिकायत लोनावला ग्रामीण Police स्टेशन में दर्ज की गई. Police ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने वाला व्यक्ति संगीता बिजलानी का निजी कर्मचारी है. हालांकि, अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है और वे फरार हैं.
संगीता बिजलानी ने Police को दिए अपने बयान में बताया था, “मैं अपने पिता की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मार्च से फार्म हाउस पर नहीं जा पाई. जब मैं और मेरे दो हाउस हेल्प यहां आए, तो हमने देखा कि मेन गेट टूटा हुआ था. अंदर जाकर हमने पाया कि टीवी सेट, नकदी, और कई कीमती घरेलू सामान गायब थे. साथ ही cctv कैमरे भी तोड़ दिए गए थे. यह मेरे लिए बहुत दुखद है कि मेरे निजी स्थान पर इस तरह की घटना हुई.”
–
पीके/एएस
You may also like
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या मच्छर` चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
साल 2014 के बाद से आरटीआई अधिनियम लगातार हुआ कमजोर: केशव महतो कमलेश
चामराजनगर गणपति विसर्जन: सुरक्षा चाक-चौबंद, 709 पुलिसकर्मी तैनात, ड्रोन से रखी जा रही नजर
'क्या कहना' की यादों में खोईं नवनीत निशान, बोलीं- कुंदन शाह संग काम करना सपना था
झारखंड: दुमका में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा ने 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की