बाड़मेर, 25 अगस्त (Indias News). बाड़मेर-जालोर बॉर्डर पर लूणवा जागीर गांव के पास रविवार रात बागोड़ा-सायला मार्ग पर दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों ट्रेलरों में भीषण आग लग गई, जिसमें एक चालक जिंदा जल गया. वहीं, दूसरे ट्रेलर से दो युवकों को स्थानीय लोगों ने खींचकर बाहर निकाला. दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें भीनमाल अस्पताल रेफर किया गया है.
यह हादसा रात करीब 9 बजे हुआ. टक्कर के बाद तेज धमाके के साथ आग ने दोनों ट्रेलरों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही गुड़ामालानी पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हादसे में दोनों ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रेलर में चावल भरा था, जबकि दूसरे ट्रेलर में Gujarat के मोरबी से लाई जा रही टाइल्स और टावर का सामान लदा हुआ था. टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि हादसे में एक चालक की मौत हो गई है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है. वहीं, दोनों घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने जाम हटवाकर यातायात सामान्य कराया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
You may also like
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को झटका, ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज से बाहर हुए 3 स्टार खिलाड़ी, सैंटनर की भी होगी सर्जरी
रोहित शर्मा बोले: लंबे फॉर्मेट में सफलता के लिए चाहिए अभ्यास और धैर्य
दही में मिलाएं ये 3 चीजें और 200 की रफ्तार से बढ़ेगाˈ Vitamin B12 रिजल्ट देख आप भी चौंक जाएंगे
पुराने कुकर का इस्तेमाल करने से पहले हो जाएं सावधान.. आपकी जान को है ये खतरा!
भगवद्गीता के ये चार श्लोक बच्चों के ज्ञान, अच्छे भविष्य और मन पर नियंत्रण के लिए बहुत अच्छे हैं, इन्हें अभी याद कर लें