जम्मू, 22 अप्रैल . ‘वक्फ’ कानून के खिलाफ राजधानी दिल्ली में मंगलवार को ‘वक्फ’ बचाओ सम्मेलन पर जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि भाजपा ने दोनों हाथों से अंग्रेजों की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति को अपनाया है. भाजपा का एक ही काम है कि सोसाइटी को बांटो.
मंगलवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वक्फ संशोधन का विरोध किया है. दिल्ली हो या फिर जम्मू-कश्मीर. वक्फ के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने विरोध जताया है. वक्फ के खिलाफ जरूरी नहीं है कि सिर्फ मुसलमान ही विरोध जता रहे हैं. वक्फ के खिलाफ समाज का हर व्यक्ति- हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई- इसके खिलाफ है. मुंबई में एक जैन मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया और इसके खिलाफ लाखों लोग अपने घरों से बाहर निकले.
रामबन आपदा पर तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि यह एक गंभीर त्रासदी है. राज्य सरकार ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार को भी राहत प्रदान करनी चाहिए.
चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के बयान पर तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि चुनाव आयोग जिस तरह से कार्य कर रहा है. इसीलिए, उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं. चुनाव आयोग की कार्ययोजना दिखाती है कि उनकी भाजपा के साथ मिलीभगत है.
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले पर तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. केंद्र सरकार जम्मू में सामान्य स्थिति के बारे में बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन जमीनी हालात चिंताजनक हैं. सुरक्षा में स्पष्ट रूप से चूक हुई है. इस मामले में केंद्र सरकार को सख्त रुख अपनाना चाहिए.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया. पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले में जो भी शामिल है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों का नापाक मकसद कभी सफल नहीं होगा.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
मंदसौर में मुस्लिम मिस्त्री ने शिवलिंग की स्थापना में दिखाई अद्भुत सूझबूझ
जन्म के दिन के अनुसार बच्चों की खुशकिस्मती
सपने में भगवान कृष्ण को देखा तो मुस्लिम शख्स ने 40 लाख खर्च कर बनवाया मंदिर ι
5 रुपये का कलावा रातोंरात पलट देगा आपकी किस्मत.. बस जान लीजिए ये खास बात ι
24 वर्षीय सोफी न्वेइड का निधन: एक युवा कलाकार की दुखद कहानी