Dubai , 17 सितंबर . Dubai अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप के अपने आखिरी मैच में Pakistan ने यूएई के खिलाफ जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य रखा है.
यूएई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी Pakistan की शुरुआत बेहद खराब रही थी. सईम अयूब का खराब फॉर्म जारी रहा और वह फिर शून्य पर आउट हुए. वहीं, साहिबजादा फरहान भी 5 रन बनाकर आउट हो गए. 9 रन पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो चुकी Pakistan को फखर जमान और कप्तान सलमान अली आगा का साथ मिला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की. सलमान अली आगा 27 गेंद पर 20 रन बनाकर 70 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा.
फखर जमान ने सर्वाधिक 50 रन की पारी खेली. 36 गेंद की पारी में फखर ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. इसके बाद शाहीन अफरीदी ने 14 गेंद पर 2 छक्के और 3 चौके लगाते हुए नाबाद 29 रन बनाए. मोहम्मद हारिस ने 18 रन बनाए. इन पारियों के दम पर Pakistan ने 9 विकेट पर 146 रन बनाए.
यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 और सिमरनजीत सिंह ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए. ध्रुव पाराशर को 1 विकेट मिला.
Pakistan-यूएई का मैच शुरू हुआ. मैच 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ. टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे न होकर 8:30 में हुआ और मैच 8 बजे की जगह 9 बजे शुरू हुआ.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूएई और Pakistan मैच से पहले रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पीसीबी से भारत-Pakistan मैच के दौरान हुए विवाद के लिए माफी मांगी. पीसीबी के मुताबिक पाइक्रॉफ्ट ने गलतफहमी को विवाद का कारण बताया.
पीसीबी ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें एंडी पाइक्रॉफ्ट Pakistan क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों और कप्तान सलमान अली आगा के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. बैठक में Pakistan टीम के मैनेजर नवीद अकरम चीमा, कप्तान आगा और कोच हेसन पाइक्रॉफ्ट से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आईसीसी से वसीम खान भी मौजूद थे.
पाइक्रॉफ्ट के माफी मांगने के बाद पीसीबी ने यूएई के खिलाफ Pakistan क्रिकेट टीम को खेलने की अनुमति दी.
–
पीएके/
You may also like
Nokia 800 Tough का नया वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, छह साल बाद मिलेगा अपग्रेड
Lawrene Bishnoi: कनाडा में तीन जगह लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कराई फायरिंग, कलाकारों से वसूली को बताया कारण, बीते दिनों ही गिरोह को आतंकी संगठन घोषित किया गया था
तेज रफ्तार पिकअप और एम्बुलेंस की भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत
दार्जिलिंग में तबाही, 12 घंटे में 261 मिमी बारिश से कई जगह पहाड़ धंसा, अब तक 20 की मौत; आज उत्तर बंगाल जाएंगी ममता बनर्जी
Salary Hike: 15 साल बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, सरकार का अहम ऐलान