Mumbai , 25 अक्टूबर . Actor सोनू सूद अपनी अभिनय प्रतिभा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं. वह लोगों की मदद के लिए आगे खड़े रहते हैं और साथ ही लोगों को भी मदद के लिए प्रेरित करते रहते हैं. इस बीच Saturday को उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया.
Actor ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे लोगों को मदद के लिए आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते दिखे. वीडियो में Actor कहते हैं, “अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा है, तो ऊंची दीवारें नहीं, बल्कि बड़ी मेज बनाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ भोजन कर सकें. बांटने से प्यार बढ़ता है और गम घटता है. अगर हम और तुम मिलकर हाथ थाम लें तो यह दुनिया बदल सकती है. अगर आपके पास अतिरिक्त है तो उसे बांटकर देखिए. किसी के साथ खुशियां साझा करके देखिए. फिर देखिए, कैसे जीवन के रंग बदलते हैं. यह दुनिया सिर्फ प्यार से चलती है.”
उनकी ये बातें न केवल दिल को छूती हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा भी देती हैं.”
वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन में बस एक नीला हार्ट इमोजी लगाया.
Actor ने हमेशा अपने कार्यों से दिखाया है कि मानवता और करुणा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद करके लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. अब वे पंजाब में आई बाढ़ के बाद भी छोटे-छोटे गांवों में जाकर जरूरत का सामान पहुंचा रहे हैं और लोगों के घर बनवाने का काम कर रहे हैं. यही वजह है कि एक्टर को social media और रियल लाइफ में लोग मसीहा की तरह मानते हैं.
सोनू को आखिरी बार फिल्म ‘फतेह’ में देखा गया था. फिल्म में एक्टर के साथ जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी दिखे थे. वह फिल्मों में अभिनय के अलावा, विज्ञापन और व्यवसायों से भी जुड़े हुए हैं.
–
एनएस/वीसी
You may also like

India and China: 1990 में एक ही जगह थे भारत और चीन, फिर ड्रैगन कैसे निकल गया आगे, हर्ष गोयनका ने समझाई पूरी बात

पेइचिंग : 14वीं एनपीसी स्थायी समिति के 18वें सत्र का तीसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित

पिल्ला वाले बयान पर भड़के सपा सांसद रमाशंकर, मंत्री OP राजभर को बताया BJP का पालतू, बोले- बिहार में हारेगी NDA

Palwal Metro: दिल्ली से पलवल जाने वालों के लिए गुड न्यूज, मेट्रो को मिली केंद्र की मंजूरी, 4,320 करोड़ के प्रोजेक्ट से जुड़ेगा NCR

सतीश शाह के निधन ने याद दिलाई सीपीआर की अहमियत, जानें जीवन बचाने में कैसे करता है मदद




