Next Story
Newszop

भारतीय सेना बधाई की पात्र, पाकिस्तान के दो टुकड़े होंगे : राजीव राय

Send Push

नई दिल्ली, 7 मई . भारत ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग टेरर कैंपों को निशाना बनाया. भारतीय सशस्त्र बलों ने इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ बड़े आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए. इस ऑपरेशन को लेकर देशभर में गर्व और एकजुटता की भावना देखी जा रही है, साथ ही राजनेताओं ने इसे राष्ट्रीय हित में उठाया गया निर्णायक कदम करार दिया.

समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना को बधाई देते हुए कहा, “जय हिंद, जय हिंद की सेना! हमें अपनी सेना पर गर्व है. पाकिस्तान एक दुष्ट देश है, जिसकी आतंकवाद को बढ़ावा देने की आदतें नहीं बदलेंगी. जब तक पाकिस्तान को फिर से दो हिस्सों में नहीं बांटा जाता, जैसा 1971 में हुआ था और पीओके को भारत का हिस्सा नहीं बनाया जाता, तब तक यह समस्या खत्म नहीं होगी. देश की 140 करोड़ जनता सरकार और सेना के साथ मजबूती से खड़ी है. सेना जो भी कदम उठाएगी, वह राष्ट्रीय हित में होगा. हमें बिना किसी संकोच के सेना के साथ खड़ा होना चाहिए.”

वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस ऑपरेशन को मां भारती के हर संतान के लिए गौरव का क्षण बताया. उन्होंने कहा, “पहलगाम में हुई बर्बरता का बदला भारत ने ले लिया. आज हर भारतीय के मन में ‘जय हिंद, जय हिंद की सेना’ का नारा गूंज रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने जो संकल्प लिया था कि आतंकवाद को मिट्टी में मिला देंगे, उसे साकार कर दिखाया. भारत ने एक जिम्मेदार देश की तरह केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे पाकिस्तान के आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. पीएम मोदी ने जो कहा, वो कर दिखाया. भारत ने दुनिया को बता दिया कि भारत को छेड़ने की कीमत चुकानी पड़ेगी.

बता दें कि भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर सटीक हमला किया. बताया गया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित उन आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जाती रही है. कुल मिलाकर नौ स्थानों को निशाना बनाया गया है.

भारत ने एयरस्ट्राइक पर कहा कि हमारी कार्रवाई केंद्रित, संतुलित और गैर-उत्तेजक रही है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्य चयन और कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय संयम दिखाया है. यह कदम बर्बर पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. हम अपने उस संकल्प पर कायम हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.

एकेएस/एबीएम

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now