भागलपुर, 18 मई . बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की एक टीम बिहार पहुंची है और विभिन्न जिलों का दौरा कर रही है. चुनाव आयुक्त विवेक जोशी अपनी टीम के साथ ईवीएम, वीवीपैट के साथ अन्य स्थानों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस बीच, भाजपा के विधायक ललन पासवान ने कहा कि कम मतदान को लेकर चिंता जताई.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को भी इसे लेकर सोचना पड़ेगा, अपने दायरे को समझना पड़ेगा. चुनाव आयोग केवल प्रशासनिक महकमे में उलझा रहता है. चुनाव आयोग शांतिपूर्ण चुनाव कराने में फंसा रहता है. चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण मतदाता है. चुनाव आयोग की मतदाता तक कोई पहुंच नहीं है. मतदाताओं को मत के लिए चुनाव आयोग को जागरूकता अभियान चलाना चाहिए. उनको मतदाताओं को मत के अधिकार के विषय में बताना चाहिए. प्रजातंत्र में जनता के अधिकार को भी लोगों को बताना चाहिए. चुनाव आयोग को भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चिंता करनी चाहिए. भाजपा इसके लिए प्रयास कर रही है.
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की एक टीम शनिवार को मोतिहारी पहुंची थी. भारत के चुनाव आयुक्त विवेक जोशी अपनी टीम के साथ मोतिहारी के वेयरहाउस पहुंचे थे, जहां उन्होंने ईवीएम, वीवीपैट के साथ अन्य जगह का अवलोकन किया. आयुक्त विवेक जोशी के साथ मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात और तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे. विभिन्न राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी भी इस निरीक्षण में शामिल हुए.
जोशी ने इस दौरान मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के महत्व पर बल दिया. इससे पहले शुक्रवार को भारत के चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए पटना में एक उच्चस्तरीय बैठक की थी.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
दैनिक राशिफल : 19 मई का दिन इन राशियों के लिए साबित हो सकता है बेहद लाभकारी
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद गिरफ़्तार, क्या है पूरा मामला?
उत्तरी ग़ज़ा में सभी तीन पब्लिक अस्पताल 'सेवा से बाहर'
नेट्स में दिखा सिराज का फनी अंदाज़, फाफ की बैटिंग स्टाइल की हूबहू नकल की; देखिए Video
पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के संपर्क में थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, वित्तीय विवरणों की हो रही जांच