अगली ख़बर
Newszop

पृथ्वी शॉ पर 100 रुपए जुर्माना कोर्ट की ओर से बड़ा संदेश : वकील अली काशिफ खान

Send Push

Mumbai , 10 सितंबर . डिंडोशी सेशंस कोर्ट ने social media इन्फ्लुएंसर सपना गिल के खिलाफ कथित मारपीट के मामले में जवाब देने में देरी के चलते भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया है. सपना गिल के वकील अली काशिफ खान का मानना है कि यह कोर्ट की ओर से दिया गया एक बड़ा संदेश है.

वकील अली काशिफ खान ने से कहा, “हमने अपनी क्लाइंट के साथ हाथापाई को लेकर पृथ्वी शॉ और उनके ग्रुप के खिलाफ शिकायत की थी. जब पुलिस ने First Information Report दर्ज नहीं की, तो हमने अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में जाकर मांग की थी कि वह First Information Report दर्ज करवाने के निर्देश दें, लेकिन कोर्ट ने पुलिस को सिर्फ पूछताछ का ऑर्डर दिया. ऐसे में हमने सेशंस कोर्ट डिंडोशी में ऑर्डर को चैलेंज किया. आज करीब एक साल का समय बीच चुका है, लेकिन इस मामले में पृथ्वी शॉ का कोई जवाब नहीं आया है.”

उन्होंने कहा, “सेशंस कोर्ट डिंडोशी के जज ने पृथ्वी शॉ को कई बार जवाब दाखिल करने का आदेश दिया. इसके बाद से उनके वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए तीन से ज्यादा डेट्स ले ली हैं. Wednesday को जब उनके वकील से जवाब दाखिल करने को कहा गया, तो उन्होंने फिर से वक्त मांगा, जिसे सुनते ही जज ने 100 रुपए जुर्माना भरने का आदेश दिया. यह 1 या 100 रुपए के जुर्माने की बात नहीं है. यह कोर्ट की ओर से दिया गया एक बड़ा संदेश है. कानून सभी के लिए बराबर है. अब पृथ्वी शॉ को जवाब दाखिल करने के लिए 16 दिसंबर की डेट दी गई है.”

अली काशिफ खान ने कहा, “मेरा मानना है कि उनके वकील की ओर से वक्त बर्बाद किया जा रहा है. इस मामले को खींचा जा रहा है. हो सकता है कि शायद उनके पास कोई जवाब ही नहीं हो. हमारा आरोप है कि पुलिस उनके साथ मिली हुई है.”

बता दें कि फरवरी 2023 में अंधेरी के एक पब में सपना गिल और पृथ्वी शॉ के बीच सेल्फी को लेकर विवाद हुआ था. सपना का आरोप था कि जब उनकी दोस्त ने शॉ से सेल्फी मांगी, तो शॉ ने मना करते हुए उनका फोन छीनकर फेंक दिया. इसके साथ ही सपना गिल ने हाथापाई और छेड़छाड़ के आरोप भी लगाए थे.

आरएसजी/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें