मुंबई, 25 अप्रैल . अभिनेता आर्य बब्बर और सागर पारेख ‘जागृति-एक नई सुबह’ शो में काम कर रहे हैं. दोनों शो में पिता-पुत्र के किरदार में हैं. सागर ने अपने को-स्टार की तारीफ करते हुए उन्हें बेहतरीन इंसान बताया और कहा कि वह आर्य बब्बर के साथ कभी बोर नहीं होते.
सागर ने आर्य के साथ अपने ऑफ-स्क्रीन रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि पर्दे के पीछे उनका रिश्ता शो में दिखाए गए तनावपूर्ण पिता-पुत्र के रिश्ते से बिल्कुल अलग है. आर्य की एनर्जी को “बेजोड़” करार देते हुए, पारेख ने बताया कि कैसे दोनों साथ में बेहतरीन समय बिताते हैं. दोनों सेट पर खूब हंसी-मजाक करते हैं.
अभिनेता ने बताया, “स्क्रीन पर, आर्य सर और मैं पिता और पुत्र के रूप में असहमत हो सकते हैं, लेकिन पर्दे के पीछे यह पूरी तरह से अलग है. उनके साथ काम करने का अनुभव मजेदार और शानदार है. जब वह आस-पास होते हैं तो कभी भी कोई सुस्त पल नहीं होता है. चुटकुलों से लेकर सहज डांस मूव्स तक, वे सेट पर एक ऐसी एनर्जी ले आते हैं कि मजा आ जाता है.“
उन्होंने बताया, “हम हमेशा एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं, शॉट्स के बीच हंसते हैं और ऐसे मजेदार पल बनाते हैं जो ईमानदारी से काम को एक गेम जैसा महसूस कराते हैं. ऐसा व्यक्ति मिलना मुश्किल होता है, जो कैमरे के पीछे इतनी सहजता से बदल जाए और आर्य सर में ये बातें हैं.“
अभिनेता आर्य बब्बर टेलीविजन शो ‘जागृति- एक नई सुबह’ में खलनायक कालीकांत ठाकुर की भूमिका में हैं. आर्य बब्बर ने हाल ही में अपने किरदार के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया, “मैं दर्शकों के सामने कालीकांत का यह नया रूप लाने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैंने अतीत में विभिन्न नकारात्मक भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन कालीकांत का चरित्र मेरे द्वारा अब तक निभाई गई सबसे कठिन भूमिकाओं में से एक है. इस सीरीज को दर्शकों को दिखाने के लिए मेरे पास धैर्य नहीं बचा है. हम काफी मेहनत के बाद इस किरदार को निभाकर सीरीज बना पा रहे हैं.”
यह शो झारखंड के जामताड़ा जिले के मोक्षगढ़ नामक एक काल्पनिक शहर पर आधारित है. इस शो की कहानी वहां के व्यवस्थागत अन्याय को दिखाती है.
गुरुदेव भल्ला द्वारा निर्मित, ‘जागृति- एक नई सुबह’ का प्रसारण प्रतिदिन जी टीवी पर होता है.
–
एमटी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
हरियाणा में नए फोरलेन हाईवे का निर्माण: किसानों और उद्योगों को होगा लाभ
पीलें “दांतो” से है परेशान तो करे ये काम 5 दिन में पीले दांतों से मिलेगा छुटकारा
सूडान में ज़िंदा रहने के लिए चारकोल और पत्ते खा रहे हैं लोग, सहायता एजेंसी ने चेताया
आईपीएल के इतिहास में रोहित शर्मा दूसरे बल्लेबाज जो 'शून्य' पर इतनी बार आउट हुए
'डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करूंगी', उत्तर प्रदेश 12वीं बोर्ड की टॉपर महक जायसवाल बोलीं