Patna, 7 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर Union Minister रामदास आठवले ने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार ने पिछले दो दशकों में अपने समावेशी और न्यायपूर्ण शासन से बिहार की तस्वीर बदल दी है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि नीतीश कुमार बीते 20 वर्षों से लगातार Chief Minister बने हुए हैं और आज भी जनता का उनके प्रति भरोसा अटूट है.
आठवले ने से कहा, “सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को नई दिशा दी है. पहले बिहार पिछड़ेपन, अपराध और बेरोजगारी की पहचान से जाना जाता था, लेकिन आज वही बिहार विकास की नई कहानी लिख रहा है. गांव-गांव तक बिजली पहुंची है, सड़कों का जाल बिछा है, हर घर में नल का जल और शौचालय जैसी मूल सुविधाएं मिली हैं. महिलाएं आज आत्मनिर्भर बन रही हैं और शिक्षा के क्षेत्र में भी बिहार ने बड़ी छलांग लगाई है.”
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए Government ने हर वर्ग को जोड़ने की कोशिश की है, चाहे वे किसान हों, मजदूर हों या महिलाएं. यही वजह है कि लोग एक बार फिर एनडीए पर भरोसा जता रहे हैं.
Union Minister ने विश्वास जताया कि इस चुनाव में एनडीए भारी बहुमत के साथ Government बनाएगा और नीतीश कुमार एक बार फिर Chief Minister बनेंगे. बिहार की जनता जानती है कि विकास सिर्फ सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही संभव है.
रामदास आठवले ने कहा कि इस बार महिलाओं ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर अपने उत्साह और समर्थन को दिखाया है.
उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि नीतीश कुमार Government द्वारा महिलाओं को 10,000 रुपए की सहायता देने का फैसला बेहद सकारात्मक और प्रभावी कदम साबित हुआ है. हमारी बहनों ने इस योजना का दिल से स्वागत किया है और उसका असर वोटिंग में साफ दिखा है.
आठवले ने कहा कि पहले चरण के उत्साहपूर्ण मतदान ने यह साफ संकेत दे दिया है कि बिहार में फिर एक बार विकास और विश्वास की Government बनने जा रही है.
उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी आरोप लगाने में माहिर हैं. वह ऐसी बातें करते रहते हैं. जब उन्हें Lok Sabha में इतनी बड़ी सफलता मिली थी, तब हमने उन पर ‘वोट चोरी’ का आरोप नहीं लगाया, लेकिन जब वे सत्ता में थे, तब कांग्रेस पार्टी ‘वोट चोरी’ करती थी.”
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like

पाकिस्तान ने साल 1998 के बाद कोई परमाणु टेस्ट नहीं किया... भारत के आरोपों से बौखलाई शहबाज सरकार, उगला जहर

Cricket In La Olympics 2028: ओलंपिक में 128 साल बाद होगी क्रिकेट, नोट कर लीजिए कितनी टीमें खेलेंगी

भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रही हैं वंदे भारत ट्रेन : पीएम मोदी

Taurus Love Horoscope 2026 : वृषभ राशि के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव, शनि की दृष्टि से रहें सतर्क

Plant In Pot: घर पर उगाएं रोजमेरी, बालों को झड़ने से रोकने में है उपयोगी, जानें पूरी विधि




